मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चतरभुर्ज ठाकुर मार्ग, महिंद्रा वर्क शॉप के समीप सहारा इंडिया के कर्मचारी दिनेश कुमार से अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर घंड़ी, मोबाइल व 11 सौ रुपया नगद लूट लिया. लूट के बाद अपराधी चलते बने. घटना की सूचना स्थानीय थाना को देने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार रात्रि के 11.30 बजे अवध असम एक्सप्रेस से उतर पैदल अपने घर जा रहे सहारा इंडिया के कर्मचारी दिनेश कुमार को अपराधियों ने रोका. रुकते ही अपराधियों ने दिनेश के उपर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल तानने के बाद अपराधियों ने जेब से मोबाइल, घड़ी व 11 सो रुपया नगद निकाल लिया. अपराधियों ने सभी सामान लूटने के बाद अपनी पल्सर मोटर साइकिल चलते बने.