मुजफ्फरपुर. चर्चित नवरुणा अपहरण मामले में विशेष सीबाआई अदालत में शुक्रवार को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है. पिछले माह 30 सितंबर को सुनवाई की गयी थी. इससे पहले 28 अगस्त को सुनवाई के दौरान सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने सीबीआई जांच की प्रगति पर असंतोष जाहिर किया था.
30 सितंबर को सुनवाई के क्रम में सीबीआई की ओर से न कोई अधिकारी न ही कोई अधिवक्ता ही उपस्थित हुए थे. इस मामले में नवरुणा की माता मैत्री चक्रवर्ती ने सीबीआइ न्यायालय से आर्डर सीट का सर्टिफाई काॅपी की मांग की थी, जिस पर नौ अक्तूबर को सुनवाई की तिथि रखी गयी है. नवरुणा के पिता अतुल चक्रवर्ती ने बताया कि घटना के तीन साल 20 दिन हो गए है.
बीस माह से सीबीआई जांच कर रही है, लेकिन अब तक सीबीआई भी कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. उन्हें सीबीआई पर भरोसा तो है, लेकिन विलंब होने से उनकी चिंता बढ़ गई है. उन्हें यह लग रहा है कि सीबीआई भी दबाव में काम कर रही है. यही वजह है कि देश की सबसे बड़ी जांच एंजेसी अब तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.