27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार को लेकर छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

मजफ्फरपुर. त्योहार को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से हावड़ा के बीच छह स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा व दीवापली को लेकर स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. गाड़ी संख्या 05328 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक शनिवार 14 व 21 नवंबर को दो ट्रिप साप्ताहिक […]

मजफ्फरपुर. त्योहार को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से हावड़ा के बीच छह स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा व दीवापली को लेकर स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. गाड़ी संख्या 05328 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक शनिवार 14 व 21 नवंबर को दो ट्रिप साप्ताहिक चलेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 05227 का हावड़ा से प्रत्येक रविवार 15 व 22 नवंबर को दो ट्रिप साप्ताहिक परिचालन किया जायेगा. इन ट्रेनों में ब्रेक भान के दो, सामान्य चार, स्लीपर 12, एसी टू एक व एसी थ्री के तीन डिब्बे रहेंगे.

गाड़ी संख्या 05228 मुजफ्फरपुर हावड़ा एक्सप्रेस दिन के 2.50 बजे प्रस्थान करेगी. उत्कृष्ट कार्यों के लिए चार टीटीइ पुरस्कृत पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने चार टीटीइ को सम्मानित किया गया. इनमें आरएस कुमार, अनोज कुमार, सरोज कुमार, रजनीकांत पासवान शामिल हैं. इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें