मुजफ्फरपुर: बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल के आइसीयू में 19 साल की युवती आरती (काल्पनिक नाम) से दुष्कर्म के प्रयास मामले में पूछताछ के लिए डॉक्टर संजय कुमार सिंह शुक्रवार को पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.
दिन भर पुलिस डॉक्टर का इंतजार करती रही. अनुसंधानक अशोक दास ने अस्पताल के स्टाफ संजीव रंजन से संपर्क कर डॉक्टर के अस्पताल में उपस्थित होने की जानकारी ली. संजीव ने पुलिस को जानकारी दी कि वे शुक्रवार को अस्पताल नहीं आये हैं.
बताया जाता है कि इस पूरे प्रकरण में अस्पताल का कोई कर्मचारी या अन्य स्टाफ बयान देने से बचना चाह रहा है. गुरुवार को दाई व नर्स ने भी प्रबंधन के पक्ष में बयान देने से कन्नी काट लिया था. डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद ने डीएसपी को जानकारी दी थी कि घटना के समय आइसीयू में डॉ संजय कुमार सिंह की डयूटी थी. उनका हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को अस्पताल में डयूटी रहती है. नगर डीएसपी का कहना है कि डॉक्टर के आने पर उनसे पूछताछ की जायेगी.