28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़का गुस्सा: शिक्षकों ने किया डीपीओ का घेराव

मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिले में महीनों से लंबित वेतन के भुगतान व वेतनमान के निर्धारण के मामले अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को डीपीओ स्थापना का घेराव किया. शिक्षक संघ के नेताओं ने कई बीइओ पर वेतन निर्धारण में भ्रम फैलाने व वसूली का भी आरोप लगाया. डीपीओ […]

मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिले में महीनों से लंबित वेतन के भुगतान व वेतनमान के निर्धारण के मामले अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को डीपीओ स्थापना का घेराव किया. शिक्षक संघ के नेताओं ने कई बीइओ पर वेतन निर्धारण में भ्रम फैलाने व वसूली का भी आरोप लगाया. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दशहरा से पहले शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. प्रक्रिया चल रही है. सभी से 15 नवंबर तक वेतन निर्धारण से संबंधित पत्रावली देने को कहा गया है.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने बताया कि जिले के कुछ बीइओ शिक्षकों काे गुमराह कर रहे हैं. दो वर्ष की सेवा पूर्णता के आधार पर शिक्षकों को वेतनमान दिया जाना है, लेकिन भ्रम फैलाया जा रहा है कि प्रशिक्षण पूर्णता के दो साल बाद वेतनमान मिलेगा. बीइओ सेवा पुस्तिका अद्यतन करने के लिए भी व्यापक पैमाने पर वसूली कर रहे हैं.
अधिकांश शिक्षकों का मई माह से ही भुगतान नहीं किया गया है. सामने दुर्गा पूजा, छठ, दीपावली, मुहर्रम आदि पर्व है जिसको देखते हुए शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
संघ के नेताओं ने कांटी के बीइओ की अस्वस्थता को देखते हुए वहां दूसरे बीइओ को प्रभार देने की मांग की. वार्ता के पश्चात प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद ने बताया कि डीपीओ ने आश्वस्त किया है कि डीपीइ संवर्द्धन उत्तीर्ण शिक्षकों की सूची डीपीओ एसएसए से मांगी गयी है. इसके लिए शिक्षकों से प्रमाण-पत्र नहीं मांगा जाएगा. उन सभी शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा, जिनकी सेवा दो वर्ष से अधिक हो चुकी है. इसके लिए प्रशिक्षण के परीक्षाफल के प्रकाशन की तिथि से दो वर्ष की पूर्णता की शर्त नहीं है.
संघ के जिला सचिव ताजुल आरफीन व पंकज चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अद्यतन कर वेतन निर्धारण वेतन निर्धारण का कार्य पूरा नहीं किया गया तो सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर तालाबंदी की जाएगी. इस मौके पर शरद कुमार, रामजन्म भक्त, अमरेश कुमार, हिमांशु शेखर, प्रवीण कुमार, राजेश यादव, सुधांशु कुमार, सुबोध कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, मुनींद्र कुमार झा, संजय राम, प्रमोद कुमार, रंजीत सहनी आदि थे.
डीपीओ ने किया स्पष्ट डीइओ से विवाद नहीं
डीपीओ से वार्ता के समय शिक्षक नेताओं ने यह जानने की कोशिश की कि डीइओ से उनके विवाद के कारण शिक्षकों का कार्य बाधित हाे सकता है, तो डीपीओ ने स्पष्ट किया कि दोनों के बीच कोई टकराहट या विवाद नहीं है. यह सब कुछ शिक्षक नेता प्रचारित कर भ्रम फैला रहे है. डीपीओ श्री सिन्हा ने बताया कि सात अक्तूबर को निदेशालय में बैठक है जिसमें वेतनमान निर्धारण संबंधी समस्याओं को स्पष्ट किया जाएगा. वेतन निर्धारण के लिए सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हो जाएगा. कहा कि विभाग की सख्ती को देखते हुए वेतन निर्धारण में लापरवाही बरतने वाले बीइओ के खिलाफ कड़ा प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें