22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत ने थूक चटवाया, आहत व्यक्ति ने दी जान

कल्याणपुर (समस्तीपुर): समस्तीपुर के कल्याणपुर में पंचायत का खौफनाक चेहरा सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को पंचायत ने थूक कर इसलिए चटवाया, क्योंकि उसने गांव में नवरात्र पूजा के लिए आये पंडित राजकुमार झा को अपनी बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद उसने पंडित व अपनी बेटी दोनों की […]

कल्याणपुर (समस्तीपुर): समस्तीपुर के कल्याणपुर में पंचायत का खौफनाक चेहरा सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को पंचायत ने थूक कर इसलिए चटवाया, क्योंकि उसने गांव में नवरात्र पूजा के लिए आये पंडित राजकुमार झा को अपनी बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद उसने पंडित व अपनी बेटी दोनों की पिटाई कर दी थी. अपने अपमान से आहत व्यक्ति ने पंचायत के बाद आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. वहीं, पंचायत में शामिल लोग गांव से फरार बताये जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर के पास एक गांव में नवरात्र की पूजा चल रही थी. यहां रानीटोल गांव से पूजा कराने के लिए राजकुमार झा आये थे. उनके द्वारा नवरात्र के दौरान पूजा करायी गयी. इसी दौरान पंडित जी की पहचान गांव की रहनेवाली इंटर की छात्र कविता (काल्पनिक नाम) से हुई थी. बताया जाता है, पूजा खत्म होने के बाद भी पंडित जी गांव में रुके हुए थे. इस बात की चर्चा है, कविता को उसके पिता ने पंडित के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी को लेकर उन्होंने कविता को डाटा था.

गुरुवार की सुबह उन्होंने पंडित को भी डाट लगायी, जब पंडित ने उनसे बहस की, तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी. पंडित की पिटाई के दौरान ही मौके पर गांव के लोग जुट गये. उन्होंने पंडित की पिटाई को गलत बताया और मामले को लेकर पंचायत करने लगे. इस समय दिन के लगभग दस बजे थे. पंचायत में शामिल लोग पूरी तरह से पंडित के पक्ष में थे. उन्होंने कविता के पिता को घटना के लिए दोषी ठहराया. उन्हें थूक कर चाटने का आदेश दिया. इस पर जब कविता के पिता ने आपत्ति जतायी, तो पंचायत में शामिल लोगों जबरन उन्हें थूक कर चाटने पर मजबूर किया.

साथ ही उन पर 21 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. पंचायत खत्म होने के बाद कविता के पिता गांव के चौक पर पहुंचे. वहां उन्होंने सल्फास खरीदी और खा लिया. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. कुछ ही समय में कविता के पिता की मौत हो गयी. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर थानाध्यक्ष रामनिवास पहुंचे. उन्होंने कविता के पिता की आत्महत्या करने की पुष्टि की. वहीं, जब यह बात गांव में फैली तो पंचायत में शामिल लोग गांव से फरार होने लगे.

बताया जाता है, गांव व आसपास के इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर है. वहीं, कविता के पिता के बारे में बताया जा रहा है, वह गांव में खेती करते थे. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. कविता ही बड़ी बेटी है. उसने इंटर का परीक्षा दी थी. इधर, घटना के बाद से गांव में आक्रोश है. ग्रामीण घटना को लेकर दो गुटों में बंट गये हैं. इसे देखते हुये गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. एसपी का कहना है, पूरे मामले की जांच की जा रही है. संदेह के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. राजकुमार के गांव के दर्जन भर अधिक पंडित बाहर जा कर पूजा पाठ कराते हैं. घटना के बाद सबका स्विच ऑफ है. राजकुमार झा भी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें