मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज तो बदल गया है, लेकिन आगे हल्की बारिश की संभावना बन रही है. पुरवा हवा के कारण मौसम सुहाना हो गया है. आगे के दिनों में मध्यम बारिश की संभावना है. तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश तो मैदानी क्षेत्रों में हल्की व बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना कि मॉनसून सक्रिय नहीं है. मॉनसून के झारखंड व ओड़िशा में रहने के कारण हल्की बारिश हो सकती है.
राजेंद्र कृषि विवि के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया, पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. असर मध्य व उत्तर में है. इस कारण आगे भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे ठंड भी बढ़ेगी.
इस मौसम में किसान तोरी व सरसों की बोआइ कर सकते हैं, जो किसान धान की फसल लगाये हैं, वे कटाई शुरू कर सकते हैं. गुरुवार को उ. बिहार के कई स्थानों पर धूप निकली, लेकिन रातों को कोहरा रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.