17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामयाबी: आयाची ग्राम में डकैती के दौरान बैंक मैनेजर की हुई थी हत्या

मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस ने दादर कोल्हुआ गांव से वांटेड अपराधी परमेश्वर सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. परमेश्वर आयाची ग्राम में डकैती के दौरान बैंक मैनेजर वीरेंद्र की हत्या व कई छिनतई की घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस ने डकैती के साथ हत्याकांड में परमेश्वर को जेल भेज दिया है. ऐसे हुआ खुलासा […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस ने दादर कोल्हुआ गांव से वांटेड अपराधी परमेश्वर सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. परमेश्वर आयाची ग्राम में डकैती के दौरान बैंक मैनेजर वीरेंद्र की हत्या व कई छिनतई की घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस ने डकैती के साथ हत्याकांड में परमेश्वर को जेल भेज दिया है.
ऐसे हुआ खुलासा . मिठनपुरा थानाक्षेत्र के जगदीशपुरी लेन नंबर-दो निवासी सुधा लेख की बैग बाइक सवार अपराधियों ने गत 11 सितंबर की देर शाम लूट ली थी. सुधा अपनी बेटी के साथ शॉपिंग कर रिक्शा से लौट रही थी. शिवशंकर पथ के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने उसकी बैग छीन ली थी. बैग में नगद दो हजार रुपये व एक कीमती मोबाइल था. सुधा ने इस घटना की लिखित शिकायत थाना में की थी. प्राथमिकी में उसने इस पल्सर बाइक के अंतिम नंबर 1378 का भी उल्लेख किया था. इसके बाद से पुलिस उक्त पल्सर बाइक की खोज में लगी थी.
पल्सर से साथ गिरफ्तार युवक ने खोले राज . पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक नंबर-बीआर 06 एपी 1378 के साथ नंबर मिठनपुरा के संदीप नाम के एक युवक को पकड़ा. संदीप ने पूछताछ में इस पल्सर को दादर कोल्हुआ के परमेश्वर सहनी से 14 अगस्त को खरीदने की बात बतायी थी. उसने पुलिस को यह भी बताया था कि परमेश्वर बाइक बेचने के ठीक एक दिन बाद 15 अगस्त को फिर उससे ले लिया और वापस उसे 20 अगस्त को दे दिया था. पुलिस ने संदीप को पूछताछ के बाद छोड़ दिया और परमेश्वर की गिरफ्तारी का जाल बिछाने लगी.
नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हुआ परमेश्वर . अहियापुर थाना अंतर्गत दादर कोल्हुआ गांव के परमेश्वर सहनी की गिरफ्तारी पुलिस ने नाटकीय ढंग से की. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाये जाने की भनक उसे लग गयी थी. वह काफी सजग रहने लगा था. पुलिस के लिए भी परमेश्वर की गिरफ्तारी एक चुनौती थी. बुधवार को थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर थाना के अवर निरीक्षक अशोक दास के साथ उसके ठिकाने पर बाइक से सादे ड्रेस में पहुंच गये. परमेश्वर जबतक समझता, वह पुलिस के गिरफ्त में था.
पूछताछ में किये कई खुलासे
पुलिस द्वारा परमेश्वर से पूछताछ में कई कांडों का खुलासा हुआ है. परमेश्वर ने डकैत सरगना राजनाथ सहनी सहित अपने आठ साथियों के साथ गत 22 जून 2014 को आयाची ग्राम में बैंक मैनेजर वीरेंद्र कुमार के यहां डाका डाला था. इस दौरान परमेश्वर ने वीरेंद्र की हत्या कर दी थी.
इस मामले के एक अभियुक्त राजनाथ की हत्या हो चुकी है. पुलिस इस डाका कांड में लालबाबू कोकड़ा व झड़ीलाल सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. परमेश्वर ने इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों के नाम का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस डाका व छिनतई में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें