मुजफ्फरपुर: देश के टॉप-20 स्मार्ट सिटी के चयन के लिए नगर निगम जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. स्मार्ट सिटी चयन के बाद दूसरे लेवल के कंपटीशन में नागरिकों की शत प्रतिशत भागीदारी हो. अधिक से अधिक सुझाव एकत्रित किया जा सके. इसके लिए नगर निगम ने अब फेसबुक के बाद ट्विटर व गूगल प्लस […]
मुजफ्फरपुर: देश के टॉप-20 स्मार्ट सिटी के चयन के लिए नगर निगम जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. स्मार्ट सिटी चयन के बाद दूसरे लेवल के कंपटीशन में नागरिकों की शत प्रतिशत भागीदारी हो. अधिक से अधिक सुझाव एकत्रित किया जा सके. इसके लिए नगर निगम ने अब फेसबुक के बाद ट्विटर व गूगल प्लस पर अपना अकाउंट ओपेन कर दिया है.
इसके अलावा नगर निगम स्मार्ट सिटी को लेकर बेहतर आइडिया भेजने के लिए suggestions4muzaffarpur@gmail.com इ-मेल आइडी जारी किया है. केंद्र सरकार के पोर्टल mygov.in पर भी मुजफ्फरपुर नगर निगम अपना पेज ओपेन कर स्मार्ट सिटी को लेकर बेहतर आइडिया के साथ लोगों का कमेंट आमंत्रित करने की तैयारी में लगा है. एक से दो दिनों में इसकी भी प्रक्रिया को नगर निगम पूरा कर लेगा.
बच्चे लिखेंगे निबंध, अभिभावक पूरा करेंगे होम वर्क
स्मार्ट सिटी को लेकर स्कूल-कॉलेजों में ‘स्मार्ट सिटी का सपना’ विषय पर नगर निगम छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता कराने के साथ एक फॉरमेट भी उनके बीच वितरण करेगा. फॉरमेट में वे 24 बिंदु अंकित होंगे जो स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है. बच्चों को 24 बिंदुओं का दिये जाने वाले फॉर्म को माता-पिता व अभिभावक से भरवा कर जमा करना होगा. इसके अलावा मेयर व पार्षदों की भूमिका भी अहम होगी.
पार्षदों को अपने-अपने इलाके में स्मार्ट सिटी को लेकर बुद्धजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक करनी होगी. इसमें जो सुझाव आयेंगे, उन्हें 24 घंटे के अंदर बिंदुवार तैयार कर नगर निगम के स्मार्ट सिटी सेल में जमा करना होगा. स्मार्ट सिटी सेल के प्रभारी सह कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि इन मुद्दों पर जोर-शोर से तैयारी शुरू है. दो दिनों के अंदर कार्य की प्लानिंग तैयार कर ली जायेगी.