19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुरा के तीन घरों से सात लाख की चोरी

मुजफ्फरपुुर : शहर में चोरों का आतंक बरकरार है. चोरों ने एक ही रात में ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के तीन घरों में ताला काटकर लगभग सात लाख रुपये की चोरी कर ली है. एक ही रात तीन-तीन घरों में हुई चोरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. इस घटना से आमजनों में भय […]

मुजफ्फरपुुर : शहर में चोरों का आतंक बरकरार है. चोरों ने एक ही रात में ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के तीन घरों में ताला काटकर लगभग सात लाख रुपये की चोरी कर ली है. एक ही रात तीन-तीन घरों में हुई चोरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. इस घटना से आमजनों में भय व्याप्त है.
बीबीगंज रेलवे कॉलोनी में गार्ड के घर में हुई चोरी . ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के बीबीगंज रेलवे काॅलोनी में रेलवे के गार्ड ओमप्रकाश गुप्ता के घर का ताला काटकर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली है. ओमप्रकाश ने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. ओमप्रकाश के घर में पहले भी चोरी हो चुकी है.
ड्यूटी पर थे रेलवे गार्ड ओमप्रकाश. रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश गुप्ता को गुरुवार की शाम जनसाधारण एक्सप्रेस पर ड‍्यूटी के लिए जाना था. इसके लिए वे अपने बीबीगंज रेलवे कॉलोनी स्थित आवास से रात के 8 बजकर, 20 मिनट पर स्टेशन के लिए निकले. अपनी ड‍्यूटी कर वापस वे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस से शुक्रवार की सुबह 4 बजकर, 30 मिनट पर लौटे. घर पहुंचने पर उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देखा. घर के अंदर पहुंचने पर सारा सामान बिखरा और अन्य तीन कमरों का ताला टूटा हुआ पाया. सामान का मिलान करने पर घर से नगदी 30 हजार सहित करीब पांच लाख के गहने, कपड़े व अन्य सामान गायब थे. ओमप्रकाश ने इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दो वर्ष में दूसरी बार हुई चोरी
ओमप्रकाश के घर में 10 जुलाई 2013 को भी चोरी हुई थी. उस समय भी चोर उनके घर का ताला काटकर 50 हजार रुपये सहित करीब तीन लाख के गहने, कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली थी. उन्होंने उस घटना की प्राथमिकी भी थाना में दर्ज करायी थी. पुलिस दो वर्ष बाद भी चोरी गये सामान व चोरों का पता लगाने में विफल रही है.
अवकाश प्राप्त बीएसएनएलकर्मी के घर में भी हुई चाेरी
थानाक्षेत्र के संजय सिनेमा रोड विद्या निकेतन मार्ग स्थित बीएसएनएलकर्मी रामरेखा प्रसाद के घर में भी चोरों ने करीब डेढ़ लाख की चोरी कर ली. चोर छत से सीढ़ी घर में लगे ग्रिल का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर गये. रामरेखा प्रसाद अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में सोये थे. चोर अन्य कमरों का ताला काटकर नगद पांच हजार सहित डेढ़ लाख के कपड़े व गहनों की चोरी कर ली. रामरेखा प्रसाद ने भी इस मामले की लिखित शिकायत थाना में की है.
कृष्णाटोली में खिड़की का ताला काटकर चोरी
कृष्णाटोली मोहल्ले के जेनरेटर संचालक उपेंद्र कुमार के घर में चोरों ने खिड़की का ताला काटकर पांच हजार रुपये नगद सहित करीब पच्चीस हजार रुपये के सामनों की चोरी कर ली है. वह तो गनीमत थी कि उपेंद्र की नींद खुल गयी. नींद खुलते ही उपेंद्र ने जब हल्ला किया ताे चोर भाग खड़े हुए.
सब लूट गया, अब क्या लेकर जायेंगे घर
ओमप्रकाश गुप्ता 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया में उनका घर है. रिटायर होने के बाद उन्होंने लखनऊ में बसने का मन बनाया था. इसके लिए उन्होंने बरतन, पत्नी व बहू के गहने-कपड़े व अन्य सामानों की खरीदारी की थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर की थी. दो-दो बार की चोरी में उनका सब लूट गया. शुक्रवार को उनके घर में हुई चोरी की जांच में पहुंचे पुलिस अधिकारियों से चोरी के सामानों का ब्योरा मांगने पर वे भावुक होकर कहने लगे, सब कुछ लूट गया. कुछ भी नहीं बचा. कुछ-कुछ बचत कर रिटायर करने के बाद आराम से जिंदगी बचाने के लिए सामान सब खरीदा था. लेकिन दो-दो बार की चोरी ने कंगाल कर दिया. अब घर ले जाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. ओमप्रकाश के इस भावुक बात को सुन वहां का माहौल गमगीन हो गया. वहां पहुंची आसपास की महिलाओं की भी आंखे नम हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें