27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरए बिहार विवि: बढ़ेंगी 20 फीसदी सीटें

मुजफ्फरपुर:इंटर पास करने के बाद छात्रों की इच्छा किसी अंगीभूत कॉलेज से स्नातक करने की होती है. अगर जिले के छात्र-छात्राओं की बात करें तो एलएस, आरडीएस, एमडीडीएम जैसे प्रीमियर कॉलेज उनकी पसंद होती है. इन कॉलेजों में कुछ को छोड़ अधिकांश विषयों में नामांकन के लिए भीड़ सी उमड़ती है. लेकिन सीटें निर्धारित होने […]

मुजफ्फरपुर:इंटर पास करने के बाद छात्रों की इच्छा किसी अंगीभूत कॉलेज से स्नातक करने की होती है. अगर जिले के छात्र-छात्राओं की बात करें तो एलएस, आरडीएस, एमडीडीएम जैसे प्रीमियर कॉलेज उनकी पसंद होती है. इन कॉलेजों में कुछ को छोड़ अधिकांश विषयों में नामांकन के लिए भीड़ सी उमड़ती है. लेकिन सीटें निर्धारित होने के कारण सैकड़ों छात्रों को मायूस लौटना पड़ता है. अब यह मजबूरी काफी हद तक कम हो जायेगी. राज्य सरकार ने बीआरए बिहार विवि सहित सूबे के तमाम अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक की सीटें बीस प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया है. यह वृद्धि विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकायों में होगी. बढ़ी हुई सीटों पर सामान्य सीटों की तरह राज्य सरकार का आरक्षण लागू होगा.
इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने विवि प्रशासन को पत्र लिखा है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के पत्र की प्रति सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य को भेज दी गयी है. कॉलेज चाहें तो इसी सत्र से इसे लागू कर सकते हैं.
संबद्ध कॉलेजों में सुविधा की जांच के बाद वृद्धि
आमतौर पर कला संकाय में कुछ विषयों को छोड़ दिया जाये तो जिले के छात्र-छात्राओं की पसंद संबद्ध कॉलेज भी होते हैं. हाल यह है कि इन विषयों में अंगीभूत कॉलेजों में जहां सीटें खाली रह जाती हैं, वहीं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए मारामारी होती है. ऐसे में कई विश्ववि‍द्यालयों ने संबद्ध कॉलेजों में भी सीटों की वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था. सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है. लेकिन इसके साथ शर्त जोड़ दी गयी है कि सीट वृद्धि से पूर्व विवि प्रशासन वहां उपलब्ध सुविधाओं की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपे. इसके लिए विवि प्रशासन को पंद्रह दिनों का समय दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें