मुजफ्फरपुर: अगले वर्ष शिक्षा विभाग ने छात्र व छात्रओं को 63 नये हाइ स्कूलों का तोहफा दिया है. शिक्षा विभाग ने पांच दर्जन से अधिक मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड कर दिया है. इन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र 2014-15 से शैक्षिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला लिया गया है. अपग्रेड स्कूलों में बिहार राजय शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम आधारभूत संरचना विकसित करेगा. नये विद्यालयों में आठ वर्ग कक्ष, तीन प्रयोगशाला, एक प्रधानाध्यापक, एक कार्यालय, एक बालिका कॉमन रूम, एक कंप्यूटर कक्ष व छात्र- छात्रओं के लिए अलग-अलग शौचालय व पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी.
प्रत्येक विद्यालय में नियम के अनुसार निर्धारित संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का पद सृजन होगा. इसके बाद नियोजन व उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए सृजित पद पर उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा.
विभाग ने स्कूलों के नाम का अनुमोदन कर डीइओ, आरडीडीइ व संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेज दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने अगले सत्र से सभी चिह्न्ति उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया है. विभाग ने उच्च विद्यालय विहीन सभी पंचायतों को एक-एक माध्यमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया था. उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना के लिए डीइओ की अध्यक्षता में गठित समिति ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को विद्यालयों के उत्क्रमित करने का प्रस्ताव भेजा था. जिसका अनुमोदन शिक्षा निदेशालय ने कर दिया है.