साथ ही यह भी स्वीकार कर लिया कि वह यहां वाहन चोरी करने आया था. घटना की सूचना मिलते ही वहां मिठनपुरा पुलिस पहुंची. पुिलस ने उसे हिरासत में ले लिया. वहीं काजीमुहम्मदपुर थानाक्षेत्र के माड़ीपुर चौक स्थित एक कोचिंग इंस्टीच्यूट पर साइकिल चोरी करते भगवानपुर सहजानंद कॉलोनी के सुजीत कुमार को रंगे हाथ पकड़ा गया. सुजीत को साइकिल चोरी करते कोचिंग के डायरेक्टर ने सीसीटीवी में देख दौर कर पकड़ लिया. सुजीत कोचिंग इंस्टीच्यूट के अर्जुन कुमार की साईकिल चोरी का प्रयास कर रहा था. स्थानीय लोगों ने सुजीत की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
बाइक व साइकिल चोर धराये, लोगों ने की धुनाई
मुजफ्फरपुर : शहर में बढ़ रही चाेरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. शहर के विभिन्न कार्यालयों में हो रही बाइक व साईकिल चोरी की घटनाओं से त्रस्त लोगों ने सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया है. मिठनपुरा थानाक्षेत्र के देवी मंदिर के पास एलआइसी […]
मुजफ्फरपुर : शहर में बढ़ रही चाेरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. शहर के विभिन्न कार्यालयों में हो रही बाइक व साईकिल चोरी की घटनाओं से त्रस्त लोगों ने सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया है.
मिठनपुरा थानाक्षेत्र के देवी मंदिर के पास एलआइसी कार्यालय में दोपहर करीब तीन बजे वाहन पार्किंग में एक युवक बाइक को पेंचकस से खोलने का प्रयास कर रहा था. इस क्रम में वहां उपस्थित सुरक्षा गार्ड ने उक्त युवक को देख लिया. गार्ड द्वारा पूछे जाने पर युवक भागने लगा. भागते हुए युवक को वहां उपस्थित लोगों ने पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. पुछे जाने पर युवक ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार और घर पुरानी गुदरी बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement