24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 दिन भी नहीं चली 28 लाख की सड़क

मुजफ्फरपुर: 25 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली के दौरान जिला प्रशासन ने चक्कर मैदान व उसके आसपास की सड़कें बनवायी थीं. इस पर लाखों रुपये खर्च हुए थे, लेकिन एक माह में ही चक्कर मैदान व आसपास में बनायी गयी सड़कें टूटने लगी हैं. सर्किट हाउस माड़ीपुर रोड से चक्कर मैदान कमिश्नर […]

मुजफ्फरपुर: 25 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली के दौरान जिला प्रशासन ने चक्कर मैदान व उसके आसपास की सड़कें बनवायी थीं. इस पर लाखों रुपये खर्च हुए थे, लेकिन एक माह में ही चक्कर मैदान व आसपास में बनायी गयी सड़कें टूटने लगी हैं.

सर्किट हाउस माड़ीपुर रोड से चक्कर मैदान कमिश्नर आवास होते हुए डीआइजी आवास तक सड़क बनी थी. सड़क का कालीकरण पथ निर्माण विभाग वन ने कराया था. इस पर 28 लाख रुपये खर्च हुए थे. दुर्भाग्य की बात है कि एक माह भी नहीं हुए और सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है. चक्कर चौक से कमिश्नर व डीआइजी आवास की ओर जाने वाली सड़क मोड़ पर 15-20 मीटर के बीच उखड़ गयी है. यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.

कमिश्नर आवास व सर्किट हाउस के बीच दो जगहों पर सड़क टूट गयी है. इसके अलावा डीआइजी आवास के समीप भी सड़क उखड़ने लगी है. अब सवाल है कि जब पीएम की रैली के दौरान प्रशासन के आलाधिकारियों की निगरानी में बनी सड़क इतनी जल्दी टूट गयी, तो फिर अन्य सड़कों का क्या हाल हो गया? क्या वाकई में विभागीय इंजीनियर व ठेकेदार के सांठ-गांठ से सड़क निर्माण की गुणवत्ता में धांधली हो रही है? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं. इसका जवाब तब मिलेगा, जब संबंधित विभाग व ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.

पानी लगने के कारण सड़क टूटी है. बारिश के बाद फिर से टूटी सड़क की मरम्मत करायी जायेगी.
अंजनी कुमार, एसडीओ, पथ निर्माण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें