सर्किट हाउस माड़ीपुर रोड से चक्कर मैदान कमिश्नर आवास होते हुए डीआइजी आवास तक सड़क बनी थी. सड़क का कालीकरण पथ निर्माण विभाग वन ने कराया था. इस पर 28 लाख रुपये खर्च हुए थे. दुर्भाग्य की बात है कि एक माह भी नहीं हुए और सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है. चक्कर चौक से कमिश्नर व डीआइजी आवास की ओर जाने वाली सड़क मोड़ पर 15-20 मीटर के बीच उखड़ गयी है. यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.
कमिश्नर आवास व सर्किट हाउस के बीच दो जगहों पर सड़क टूट गयी है. इसके अलावा डीआइजी आवास के समीप भी सड़क उखड़ने लगी है. अब सवाल है कि जब पीएम की रैली के दौरान प्रशासन के आलाधिकारियों की निगरानी में बनी सड़क इतनी जल्दी टूट गयी, तो फिर अन्य सड़कों का क्या हाल हो गया? क्या वाकई में विभागीय इंजीनियर व ठेकेदार के सांठ-गांठ से सड़क निर्माण की गुणवत्ता में धांधली हो रही है? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं. इसका जवाब तब मिलेगा, जब संबंधित विभाग व ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.