मुजफ्फरपुर: पथ निर्माण विभाग ने रोड मेंटेनेंस कर रही कंपनी साज इंफ्राकॉन (पटना) को लगातार लापरवाही बरतने व समय पर काम पूरा नहीं करने के चलते इकरारनामा मंगलवार को रद्द कर दिया. अब टेंडर निकालकर दूसरी कंपनी को यह जिम्मेदारी दी जायेगी. करीब डेढ़ साल से दो पैकेज में इस कंपनी को 27 सड़कों के […]
मुजफ्फरपुर: पथ निर्माण विभाग ने रोड मेंटेनेंस कर रही कंपनी साज इंफ्राकॉन (पटना) को लगातार लापरवाही बरतने व समय पर काम पूरा नहीं करने के चलते इकरारनामा मंगलवार को रद्द कर दिया. अब टेंडर निकालकर दूसरी कंपनी को यह जिम्मेदारी दी जायेगी. करीब डेढ़ साल से दो पैकेज में इस कंपनी को 27 सड़कों के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी गयी थी.
इस संबंध में कमिश्नरी से लेकर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़कों के नाम के साथ बोर्ड भी लगाया गया था. इसमें पांच साल तक सड़कों की मरम्मत करनी थी. सरैयागंज टॉवर से लेकर जीरोमाइल तक, मुजफ्फरपुर पूसा रोड, देवरिया रोड सहित 27 महत्वपूर्ण सड़कें शामिल है.
पहले पैकेज में 16 सड़कें दी गयी थीं जिसका मेंटेनेंस 42 करोड़ से करना था. दूसरे पैकेज में 11 सड़कों की जिम्मेदारी दी गयी. इसके लिए 39 करोड़ की राशि आवंटित की गयी.
समय पर काम नहीं करने को लेकर बीच-बीच में कंपनी को जुर्माना भी किया गया, फिर भी काम में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पथ निर्माण विभाग-1 ने इकरारनामा रद्द करने का निर्णय लिया. कंपनी की सिक्युरिटी मनी भी जब्त की जायेगी. री-टेंडर में जो भी कॉस्ट बढ़ेगा, उस राशि की वसूली भी कंपनी के सिक्युरिटी मनी से की जायेगी.
इकरारनामा रद्द कर दिया गया है. जल्द ही री-टेंडर निकालकर दूसरी कंपनी को यह जिम्मेदारी दी जायेगी. कंपनी की लापरवाही के कारण विभाग को यह निर्णय लेना पड़ा.
अनिल कुमार, एसडीओ, पथ निर्माण विभाग-1