मुजफ्फरपुर: कांटी थाने के दामोदरपुर पठान टोली में शनिवार सुबह खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. इसमें एक महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. जहां से दो घायलों को चिकित्सकों ने पीएचसीएच रेफर कर दिया है.
राकेश कुमार साहू के घर के प्रथम तल्ले पर खाना बनाने के लिए जैसे ही महिला नीलू सिंह ने लाइटर जलाया, आग लग गयी. महिला चिल्लाने लगी. आवाज सुन जैसे ही राकेश कुमार साहू समेत अन्य सदस्य वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. तब तक गैस पाइप में पूरी तरह आग लग चुकी थी. आग की तेज लपट के कारण गैस पाइप जलने के साथ ही सिलिंडर ब्लास्ट कर गया.
इसमें महिला समेत राकेश कुमार साहू, मनकी कुमार, मो इलयास, दीपक दास जख्मी हो गये. बाद में राजेश कुमार साहू व दीपक दास को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. राकेश कुमार साहू राजद के युवा नगर अध्यक्ष हैं. पटना में इलाज के क्रम में सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह समेत राजद के कई नेता हाल जानने अस्पताल पहुंचे.