Advertisement
चलें संभलकर,नहीं तो होंगे जख्मी
कब चेतेंगे : मिठनपुरा एमडीडीएम कॉलेज सड़क का हाल, नाले के लिए छोड़ी जगह दे रही दर्द मुजफ्फरपुर : शहर में सड़क निर्माण के लिए जो नियम व गुणवत्ता के मानक तय हैं, उसकी धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. इंजीनियर से लेकर निर्माण एजेंसी तक मनमानी कर सड़क की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ कर रहे […]
कब चेतेंगे : मिठनपुरा एमडीडीएम कॉलेज सड़क का हाल, नाले के लिए छोड़ी जगह दे रही दर्द
मुजफ्फरपुर : शहर में सड़क निर्माण के लिए जो नियम व गुणवत्ता के मानक तय हैं, उसकी धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. इंजीनियर से लेकर निर्माण एजेंसी तक मनमानी कर सड़क की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी इन लोगों के लिए कोई माने-मतलब नहीं रखता है.
यही कारण है कि सड़क का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ है और सड़क टूटने लगी है. एमडीडीएम कॉलेज के समीप ढलाई किये गये कंक्रीट की गिट्टी उखड़ रही है. सड़क के बीचोबीच का जो रेलिंग घेरा गया है, वह भी घटिया निर्माण के कारण जहां-तहां टूट गया है. जबकि, दूसरे लेन को ढलाई करने के बजाय ऐसे ही छोड़ दिया गया है.
इस कारण स्कूल व कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह हाल शहर का सबसे प्रमुख व व्यस्ततम एमडीडीएम कॉलेज रोड का है. करीब 55 लाख रुपये की लागत से संयुक्त कृषि कार्यालय से आम्रपाली ऑडिटोरियम जुब्बा सहनी पार्क के गेट तक पीसीसी सड़क का निर्माण नगर निगम करा रहा है, लेकिन पीसीसी सड़क निर्माण के लिए जो मानदंड तय हैं, उसका कहीं कोई पालन नहीं दिखता है.
लोगों की शिकायत को किया खारिज. सड़क का निर्माण शुरू होने के साथ स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता को लेकर तत्कालीन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से शिकायत की थी. हिमांशु शर्मा ने इंजीनियर को जांच का जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन 24 घंटे के अंदर इंजीनियर ने जांच कर नगर आयुक्त को लोगों की शिकायत को गलत करार देते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होने की रिपोर्ट सौंप दी.
अब सवाल है कि जब इंजीनियर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की बात कह रहे हैं, तो फिर क्यों पीसीसी सड़क की ढलाई के साथ गिट्टी उखड़नी शुरू हो गयी है? क्या ठेकेदार से मिलीभगत कर इंजीनियर ने नगर आयुक्त को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण का झूठा दावा पेश कर दिया?
ऊंची व अधूरी सड़क से बढ़ी परेशानी
हरिसभा चौक से देवी मंदिर पानी टंकी चौक होते हुए पक्की सराय तक आरसीडी की तरफ से पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क की ऊंचाई व अधूरे निर्माण ने आसपास के मुहल्ले के लोगों व दुकानदारों की परेशानी बढ़ा दी है. देवी मंदिर व गुरुद्वारा के आसपास के कई ऐसे मुहल्ले हैं जिसमें सड़क की ऊंची ढलाई के कारण पानी लगना शुरू हो गया है.
पानी टंकी चौक से हरिसभा चौक के बीच कई जगहों पर कलवर्ट निर्माण के लिए पंद्रह से बीस फीट सड़क की ढलाई नहीं की गयी है. गुरुद्वारा के समीप तो एक लेन सड़क की ढलाई बाकी है, लेकिन आम लोगों के लिए सड़क खोल दी गयी है. इससे दिन भर हरिसभा चौक से पानी टंकी चौक के बीच जाम लगा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement