Advertisement
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों की हुई जांच
मुजफ्फरपुर : जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह पर जिला कमेटी में अपने परिजनों व नजदीकी लोगों को शामिल करने के लगे आरोपों की जांच के लिए बुधवार को दो सदस्यीय टीम तिलक मैदान पहुंची. टीम में जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह व जांच कमेटी के सदस्य नरेंद्र विकल शामिल थे. वे दोनों करीब पांच घंटे तक कार्यालय […]
मुजफ्फरपुर : जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह पर जिला कमेटी में अपने परिजनों व नजदीकी लोगों को शामिल करने के लगे आरोपों की जांच के लिए बुधवार को दो सदस्यीय टीम तिलक मैदान पहुंची. टीम में जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह व जांच कमेटी के सदस्य नरेंद्र विकल शामिल थे. वे दोनों करीब पांच घंटे तक कार्यालय में रुके. इस दौरान पांच दर्जन से अधिक कांग्रेसियों से बारी-बारी से बंद कमरों में पूछताछ की गयी.
सूत्रों की मानें तो पूछताछ के क्रम में अधिकांश लोगों ने जिलाध्यक्ष के पक्ष में बयान दिया. वहीं कुछ नेताओं ने उनके क्रियाकलापों पर आपत्ति भी जतायी. हालांकि टीम के सदस्य मनोज कुमार सिंह से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
कहा, जिला प्रभारी नियुक्त होने के बाद यह उनकी पहली मुजफ्फरपुर यात्र थी. वे स्थानीय नेताओं से मिलना चाहते थे. वैसे जिलाध्यक्ष पर लगे आरोपों के बारे में भी नेताओं की राय पूछी गयी. इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को सौंपी जायेगी.
राजू राम ने जतायी आपत्ति
टीम साढ़े पांच बजे वापस पटना लौट गयी. उनके जाने के तुरंत बाद पूर्व नगर अध्यक्ष व वर्तमान पार्टी के एससी/एसटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू राम ने जिलाध्यक्ष के समक्ष जम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि जिला कमेटी में महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं.
वे लगातार पार्टी की गतिविधियों में शामिल भी हो रहे हैं. लेकिन जिला प्रभारी के आने के संबंध में उन्हें जिला कमेटी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी. जानबूझ कर सिर्फ कुछ करीबी लोगों को ही उनसे मिलने दिया गया. हालांकि मौके पर मौजूद नेताओं ने जल्द ही मामला सुलझा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement