पारू: चक्की सोहागपुर गांव में पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह के घर पर हमला कर उसे विस्फोट कर उड़ाने के मामले में मुखिया सहित 26 लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी पूर्व मुखिया के भाई श्याम किशोर सिंह की ओर से दर्ज करायी गयी है. नामजद अभियुक्तों में अधिकांश पूर्व मुखिया गंगा सहनी के परिजन हैं. जेल से साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मुखिया पति संजय सहनी व सिपाही सहनी को भी अभियुक्त बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सभी आरोपित घर पर पहुंच कर सुरेश सिंह को मारने के लिए खोज रहे थे. कुछ सामान व पैसे भी ले गये. घर को बारूदी सुरंग लगा कर उड़ाने का प्रयास किया. इसमें घर क्षतिग्रस्त हो गया.
जाते समय पुलिस प्रशासन व सुरेश सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. यह भी कहा कि सुरेश सिंह के कुबौली स्थित घर को भी उड़ा देंगे. हमले के दौरान 50 से अधिक फायरिंग की गयी. तीन बड़े विस्फोट किये गये. घर सहित बगल के स्वास्थ्य उप-केंद्र को भी बारूदी सुरंग विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्राथमिकी में यह भी बताया कि सभी नक्सली थे.
इन्हें किया गया नामजद
मामले में प्राथमिकी में पंचायत की मुखिया शिवकुमारी देवी, चंदन सहनी, शंभू सहनी, अरविंद सहनी, महेश सहनी, उमेश सहनी, राधा देवी, राजकुमार सहनी, श्याम कुमार सहनी, नगीना सहनी, विनोद सहनी, उपेंद्र सहनी, संजय सहनी, ललन सहनी, ललन सहनी (पिता- स्व श्यामदेव सहनी) जामुन सहनी, राकेश सहनी, रामचंद्र सहनी, रामभवन सहनी, शंकर सहनी, सुनील सहनी, सिकंदर सहनी, भोला सहनी, तुलसी सहनी, धनई सहनी, सुकेश्वर सहनी व ललन सहनी (पिता- नवल किशोर सहनी) को नामजद किया गया है.