22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा गिरोह के दो सदस्य धराये

मुजफ्फरपुर : नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कोल्हुआ पैगंबरपुर के पास दो युवकों को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20-20 रुपये के नोटों के नये बंडल बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक बाइक, छह मोबाइल, एक दर्जन से अधिक बाइक की चाभियों के अलावा एक दर्जन से अधिक […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कोल्हुआ पैगंबरपुर के पास दो युवकों को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20-20 रुपये के नोटों के नये बंडल बरामद हुए हैं.
इसके अलावा एक बाइक, छह मोबाइल, एक दर्जन से अधिक बाइक की चाभियों के अलावा एक दर्जन से अधिक सिम भी पुलिस ने बरामद किये हैं. गिरफ्तार अभियुक्त एक साल से किराये के मकान में रह रहे थे. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा करते हुए जांच शुरू कर दी है.
नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक लूटपाट की नीयत से कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित एक बैंक के पास काफी देर से खड़े हैं. पुलिस सूचना के आधार पर जब मौके पर पहुंची तो यह लोग भागने लगे. पुलिस ने इन्हें पकड़ा और इनके पास से लूट के चार हजार रुपये बरामद किये. पकड़े गये मोनू यादव व विकास यादव कटिहार जिले के कोढ़ा गांव के रहने वाले हैं.
ये कोल्हुआ पैगंबरपुर के विशमदेव राय के मकान में किराये का रूम लेकर रहते हैं. पुलिस विशमदेव राय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है. इनके साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं गैंग में
पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि इनके गैंग में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं जो शहर के बाहरी क्षेत्रों में किराये के मकान में रहते हैं. ये लोग घटना को ऐसी जगहों पर अंजाम देते हैं जहां भीड़-भाड़ कम हो.
इसके अलावा तरह-तरह की स्पोर्ट्स बाइक भी बदलना इनकी आदतों में शुमार था. घटना के वक्त इनके पास से अपाचे बाइक पुलिस ने बरामद की है. दस दिन पहले उन्होंने ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति से हजारों रुपये छीने थे. इसके अलाव चेन स्नैचिंग की वारदात करने में ये लोग माहिर हैं. इनका पूरा गैंग बिहार के लगभग सभी जिलों में सक्रिय है.
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
पकड़े गये मोनू यादव व विकास यादव अपने गिरोह के साथियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में रहते थे. ये लोग मोबाइल के जरिये एक नेटवर्क से 24 घंटे जुड़े रहते थे. घटना को अंजाम देने से पहले ये लोग बैंक के आसपास खड़े होकर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो बैंक से बैग में रुपये लेकर निकल रहा हो.
यह लोग उस व्यक्ति से बैग छीनकर बाइक से शहर की गालियों में फरार हो जाते थे. इसके अलावा टेंपो व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खुजली पाउडर डाल कर बैग लेकर फरार हो जाते थे. इसके अलावा डुप्लीकेट चाभी लेकर गाड़ी या बाइक की डिक्की से सामान उड़ाने का काम करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें