Advertisement
पुलिस खोज रही थी बम, मिला कांच का ग्लास
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पुरानी मोतिहारी रोड के पास बम की सूचना ने पुलिस को खूब छकाया. शनिवार को सुबह चार बजे शुरू हुई बम की खोज तीन घंटे तक चली. इस दौरान जमीन को खोदा गया, लेकिन वहां से कांच के टुकड़े व एक ग्लास मिला. जानकारी के मुताबिक आहियापुर पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पुरानी मोतिहारी रोड के पास बम की सूचना ने पुलिस को खूब छकाया. शनिवार को सुबह चार बजे शुरू हुई बम की खोज तीन घंटे तक चली. इस दौरान जमीन को खोदा गया, लेकिन वहां से कांच के टुकड़े व एक
ग्लास मिला.
जानकारी के मुताबिक आहियापुर पुलिस को सूचना मिली कि सुबह तीन बजे दो युवक बाइक से पहुंचे और दोनों ने सड़क के किनारे खोद कर कुछ रख दिया. इसके बाद मौके से चले गये. ये जानकारी विनोद साहू ने दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी. दारोगा सुदर्शन राम अन्य पुलिसवालों के साथ मौके पर गये और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया.
इसके बाद खोजी कुत्ते को बुलाया गया. खोजी कुत्ता सड़क के किनारे जाकर बैठ गया, जहां बम छुपाये जाने का संदेह था. खोजी कुत्ते के बैठने से शक और गहरा गया. इसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने मशीनों के जरिये सड़क के किनारे पड़े कूड़े व अन्य सामानों की जांच की. उस स्थान की भी जांच की गयी, जहां खोजी कुत्ता बैठा था, लेकिन बम नहीं मिला.
बताया जाता है कि इसके बाद उस स्थान पर खुदाई की गयी, जहां से बम तो नहीं मिला, लेकिन कांच के कुछ टुकड़े और एक कांच का ग्लास जरूर मिला. इसके बाद भी काफी देर तक बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच करता रहा, लेकिन आसपास बम होने की कोई पुष्टि नहीं हुई. पुलिस इसलिए परेशान थी, क्योंकि इस इलाके में पहले भी वारदात हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement