-एक समस्या को लेकर कई बार आता है आवेदन -डीइओ कल करंेगे आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग में एक तरफ समस्याएं बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर शिकायतों का निस्तारण धीमी गति से हो रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने 24 जुलाई को बैठक बुलाई है, जिसमें जनता दरबार, जन शिकायत के साथ ही अन्य स्तर से मिले आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर सभी विभागों में तेजी से तैयारी चल रही है. शिक्षा से जुडे़ विभिन्न विभागों में शिकायतों के निस्तारण की प्रगति ठीक नहीं है. आवेदन आने के बाद किस स्थिति में है, कोई बताने वाला नहीं. स्थिति यह है कि छोटे-छोटे मामलों को लेकर भी लोगों को महीने में चार-पांच बार दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता है. जनता दरबार मंे मिली शिकायतों पर भी गंभीरता से कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते आवेदकों को बार-बार अधिकारियों का चक्कर काटना पड़ता है. वहीं कई बार कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा अधिकारियों को भी भुगतना पड़ता है, क्योंकि निस्तारण न होने के मामले में सीधे उनकी जवाबदेही बनती है. डीपीओ के साथ आयेंगे लिपिक जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेत्त दत्त झा ने बताया कि 24 जुलाई को शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा होगी. इसमें सभी डीपीओ को उनके लिपिकों के साथ बुलाया गया है, ताकि लंबित मामलों के बारे में तत्काल कोई निष्कर्ष निकल सके. बताया कि जनता दरबार, जन शिकायत या अन्य स्तर से मिले आवेदनों की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करके सभी लोग मीटिंग में आयेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षा विभाग मंे शिकायतों के निबटारे की गति धीमी
-एक समस्या को लेकर कई बार आता है आवेदन -डीइओ कल करंेगे आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग में एक तरफ समस्याएं बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर शिकायतों का निस्तारण धीमी गति से हो रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने 24 जुलाई को बैठक बुलाई है, जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement