27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्ण मानवतावादी थे पूर्व विधायक प्रो अरुण

कलमबाग रोड गुरुद्वारा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कलमबाग रोड स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा की श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रो अजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रो अरुण कुमार सिन्हा समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहने के बावजूद संपूर्ण मानवतावादी थे. प्रमोद […]

कलमबाग रोड गुरुद्वारा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कलमबाग रोड स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा की श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रो अजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रो अरुण कुमार सिन्हा समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहने के बावजूद संपूर्ण मानवतावादी थे. प्रमोद शर्मा ने कहा कि वे मंशावाचक कर्मणा के प्रतीक थे. उनके जाने के बाद हमलोग निसहाय हो गये हैं. सेवानिवृत्त आइएएस हरजीत सिंह ने कहा कि प्रो अरुण बसावन सिंह जैसे महान क्रांतिकारी के पुत्र थे. क्रांतिकारिता के सारे गुण उनमें भरे थे. प्रो जयप्रकाश देव ने उन्हें अपना बड़ा भाई बताया. डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रो अरुण के हृदय में विरोध की ज्वाला हमेशा धधकती रहती थी. प्रो बामेश्वर सिंह ने कहा कि प्रो अरुण ने जिसकी भी मदद की संपूर्ण हृदय से की. सरदार योगेंद्र सिंह गंभीर ने कहा कि डीएम हत्याकांड में फांसी की सजा पाने के बाद भी जिस वीरता, बहादुरी व दिलेरी के साथ अरुण भाई ने न्यायालय से लड़ाई लड़ी, वह उदाहरण है. इस मौके पर सरदार अवतार सिंह, प्रो मोहन प्रसाद, सेवानिवृत्त डीडीसी सुरेंद्र कुमार, प्रो राकेश कुमार मिश्रा, प्रो अजीत कुमार, धनवंत मल्लिक ने भी विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में प्रो अरुण कुमार सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन किया गया. इस मौके पर सरदार सुरजन सिंह ने निर्गुण पस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें