17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने मचाया हंगामा, तालाबंदी

चक्रधरपुर : डिग्री कॉलेज जवाहरलाल नेहरु में नामांकन फॉर्म भरने के लिए लगी लंबी कतार चक्रधरपुर : अनुमंडल के डिग्री कॉलेज जवाहर लाल नेहरू में गुरुवार को स्नातक पार्ट-1 नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि थी. विद्यार्थी कतार में लग कर अपना नामांकन संबंधी काम करा रहे थे. उसी क्रम में कुछ विद्यार्थियों ने काउंटर […]

चक्रधरपुर : डिग्री कॉलेज जवाहरलाल नेहरु में नामांकन फॉर्म भरने के लिए लगी लंबी कतार
चक्रधरपुर : अनुमंडल के डिग्री कॉलेज जवाहर लाल नेहरू में गुरुवार को स्नातक पार्ट-1 नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि थी. विद्यार्थी कतार में लग कर अपना नामांकन संबंधी काम करा रहे थे. उसी क्रम में कुछ विद्यार्थियों ने काउंटर के अंदर घुस कर कर्मचारियों से अपना कार्य करवाने लगे.
जिसे देख कर कतार में खड़े विद्यार्थी भड़क उठे ओर काउंटर के मुख्य द्वार को ताला बंद कर दिया. काउंटर के अंदर घुसे लगभग छह विद्यार्थियों के साथ भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय पासवान, पंचायत समिति सदस्य पंकजनी प्रधान, एक शिक्षक भी मौजूद थे. विद्यार्थियों द्वारा लगभग 45 मीनट तक काउंटर के मुख्य द्वार को बंद रख कर अंदर से काम होने का विरोध किया गया. विद्यार्थियों को समझाने के लिए प्रो सीपी शर्मा आये परंतु विद्यार्थी नहीं माने.
विद्यार्थियों का कहना था कि स्नातक पार्ट-1 फार्म भरने की अंतिम तिथि है और कॉलेज में काफी भीड़ है. विद्यार्थी कतार में लग कर नामांकन संबंधी कार्य करा रहे हैं. लेकिन कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा नाते व अन्य विद्यार्थियों से अंदर से फार्म लेकर फार्म जमा किया जा रहा है. जिस से काउंटर पर लगे विद्यार्थियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. विद्यार्थियों की एक टोली ने प्रभारी प्राचार्या प्रो नागेश्वर प्रधान को बुला कर मामला को शांत करने के लिए कहा. प्राचार्या ने इस घटना की जानकारी चक्रधरपुर थाना को दी.
विद्यार्थियों द्वारा काफी हंगामा मचाने के बाद पुलिस ने पहुंच कर मामला को शांत कराके काउंटर का मुख्य द्वार को खोला और विद्यार्थियों के साथ भाजपा नेता, पंचायत समिति सदस्य व एक शिक्षक को भी छोड़ा गया.
कर्मचारियों को पुलिस ने लगायी फटकार :हंगामा को शांत कराने के लिए पुलिस कॉलेज पहुंची. जिसके बाद काउंटर में जाकर पुलिस ने काउंटर में कार्यरत कर्मचारियों को फटकार लगायी.
कटे हुए चलान का फार्म होगा जमा : प्राचार्य
मामला को शांत कराने के लिए प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने वीसी डॉ आरपीपी सिंह से फोन पर वार्ता कर कहा कि जिन विद्यार्थियों का बैंक चलान कटा हुआ है. उन सभी विद्यार्थियों का नामांकन फार्म तिथि समाप्त होने के बाद भी लिया जायेगा.
विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे : अशोक षाड़ंगी
भापजा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों का नामांकन होगा. विद्यार्थी शांति बनाये रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें