24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 227 मजिस्ट्रेट की लगी डयूटी

-चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर – सुबह के लिए पीआइआर में होगा नियंत्रण कक्ष – 18 व 19 जुलाई को बंद रहेेगी शराब दुकानेंउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : ईद – उल – फितर (ईद ) पर्व में शांति व विधि – व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. डीएम अनुपम कुमार व […]

-चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर – सुबह के लिए पीआइआर में होगा नियंत्रण कक्ष – 18 व 19 जुलाई को बंद रहेेगी शराब दुकानेंउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : ईद – उल – फितर (ईद ) पर्व में शांति व विधि – व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्रा ने संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. जिले के 227 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 17 जुलाई की सुबह से 20 की रात्रि दस बजे तक इनकी तैनाती रहेगी. सूचना के आदान-प्रदान के लिए पीआइआर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. वरीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम 24 घंटे कार्यरत रहेगी. झूठी अफवाह फैलाने वाले पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये है. दोनों एसडीओ व डीएसपी विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी थानाध्यक्ष को राउंड दी क्लॉक वायरलेस खुली रखने का आदेश दिया गया है. ईद पर्व के दौरान 18 व 19 जुलाई को प्रतिबंधित कर दिया गया है. यदि कोई दुकानदार शराब उल्लंघन करते पाये गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी थानाध्यक्ष को दैनिक रिपोर्ट देने को कहा है. ईदगाह, इमामबारों, मस्जिद समेत अन्य विवादित स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें