36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य लाभ देने में वृद्ध शिविर सिफर

मुजफ्फरपुर: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सदर अस्पताल में नेशनल सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीजी की ओर से पांच दिन पूर्व शुरू हुआ स्वास्थ्य शिविर 7 अक्तूबर को समाप्त हो जायेगा. हालांकि, इन पांच दिनों में शिविर स्वास्थ्य लाभ देने में सिफर रहा है. यहां प्रतिदिन एक से डेढ़ सौ मरीज शिविर में पहुंच रहे हैं. लेकिन […]

मुजफ्फरपुर: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सदर अस्पताल में नेशनल सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीजी की ओर से पांच दिन पूर्व शुरू हुआ स्वास्थ्य शिविर 7 अक्तूबर को समाप्त हो जायेगा. हालांकि, इन पांच दिनों में शिविर स्वास्थ्य लाभ देने में सिफर रहा है. यहां प्रतिदिन एक से डेढ़ सौ मरीज शिविर में पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें बिना इलाज कराये वापस लौटना पड़ रहा है.

वृद्ध संबंधी रोगों के इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण सैकड़ों मरीज को महज ब्लड प्रेशर की जांच करा कर संतोष करना पड़ रहा है. यहां अधिकतर मरीज हाइपर टेंशन, डायबिटीज व दमा के पहुंच रहे हैं.

शिविर में दवाओं के नाम पर कुछ बी कॉमप्लेक्स सिरप, ब्लड प्रेशर, पेट के कीड़े की दवा व ओआरएस का घोल है. डायबिटीज व दमा वाले मरीजों के लिए इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. दोनों मर्ज की जांच की सुविधा व दवाएं यहां उपलब्ध नहीं है. डायबिटीज जांच के लिए एक महीना पहले स्ट्रिप समाप्त हो चुका है. इसकी आपूर्ति अभी तक नहीं हो पायी है. शिविर में कार्यरत पारामेडिकल कर्मी कहते हैं कि हमलोगों के पास इतनी ही व्यवस्था है. हाइपर टेंशन वाले मरीजों को दवा देकर छोड़ देते हैं. अन्य मर्ज के लिए हमारे पास कोई उपाय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें