24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों का नहीं मिला सुराग

कुढ़नी. थाना क्षेत्र के चन्द्रहट्टी गांव में कपड़ा व्यवसायी उमा शंकर प्रसाद के घर रविवार की रात हुई पौने तीन लाख की चोरी मामले का पता लगाने में पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस की माने तो कपड़ा व्यवसायी व आसपास के ग्रामीणों से कुछ संदिग्ध लोगों का मोबाइल नंबर मिला है, […]

कुढ़नी. थाना क्षेत्र के चन्द्रहट्टी गांव में कपड़ा व्यवसायी उमा शंकर प्रसाद के घर रविवार की रात हुई पौने तीन लाख की चोरी मामले का पता लगाने में पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस की माने तो कपड़ा व्यवसायी व आसपास के ग्रामीणों से कुछ संदिग्ध लोगों का मोबाइल नंबर मिला है, जिसे सर्विलांस पर डाला गया है. इन मोबाइल नंबर के सीडीआर आने का इंतजार पुलिस को है. थानाध्यक्ष रमण कुमार के अनुसार, आस-पास के वैसे अपराधी जिनका पृष्ठ भूमि चोर की रही है, उनकी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है. चोरी मामले के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व के मामले का नहीं हुआ खुलासा फकुली ओपी क्षेत्र के केशरावां गांव में 19 जून को चोरों ने चार घर से नकदी, आभूषण समेत 22 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था. चोरों ने अशोक कुमार मिश्रा, जगरनाथ मिश्रा, संजय शर्मा, रंजन मिश्रा के घर को निशाना बनाया था. चोरों ने स्प्रे का इस्तेमाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई सिफर साबित हुई. गश्ती में लापरवाहीचोरी की घटना को लेकर पुलिस सुस्त दिखती है. रात्री गश्ती में लापरवाही बरती जा रही हैं. ग्रामीणों की माने तो पुलिस एनएच व ग्रामीण सड़कों से उतर कर कभी भी गांव में नहीं आती है. चोरी की सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें