मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में नये प्रभारी विकास अधिकारी (डीओ) की नियुक्ति प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों पर विवि प्रशासन ने अपना पक्ष राजभवन को भेज दिया है. इसमें नियुक्ति की प्रक्रिया हाइकोर्ट के आदेश पर शुरू करने की बात कही गयी है.
इस संबंध में हाइकोर्ट के फैसले की कॉपी भी लगायी गयी है, जिसमें पंद्रह दिनों के भीतर नये प्रभारी डीओ की नियुक्ति का आदेश दिया गया था. विवि को पक्ष रखने लिए पांच अक्तूबर तक का समय दिया गया था. इससे पूर्व विकास अधिकारी डॉ विपिन कुमार राय ने राजभवन को पत्र लिख कर डीओ की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे
. उनका आरोप था कि विवि प्रशासन ने नियुक्ति के लिए मनमाने ढंग से चयन समिति का गठन किया, ताकि पसंदीदा उम्मीदवार का चयन किया जा सके. जबकि इसके लिए अलग से विवि चयन समिति मौजूद है. इसके अलावा उन्हें उनके पद से हटाये जाने के संबंध में मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. उसका फैसला अभी आना बांकी है.
इस बीच विवि प्रशासन ने हड़बड़ी दिखाते हुए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी. फिलहाल इंटरव्यू के आधार पर नये प्रभारी विकास अधिकारी के लिए तीन शिक्षकों के नाम का पैनल राजभवन को भेजा जा चुका है, जिस पर राज्यपाल का अनुमोदन बांकी है.