24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी की कसौटी पर खरा उतरेगा निगम

स्मार्ट सिटी का लोगों लगा सकते हैं. – प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सरकार को 14 जुलाई तक भेजा जायेगा प्रस्ताव – 13 बिंदुओं पर फॉरमेट भरने में जुटा निगम प्रशासन – स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने पर जोर संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने के लिए नगर निगम पूरी […]

स्मार्ट सिटी का लोगों लगा सकते हैं. – प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सरकार को 14 जुलाई तक भेजा जायेगा प्रस्ताव – 13 बिंदुओं पर फॉरमेट भरने में जुटा निगम प्रशासन – स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने पर जोर संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने के लिए नगर निगम पूरी तैयारी में है. निगम अधिकारी स्मार्ट सिटी के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने में दिन-रात मेहनत लगे हैं. 14 जुलाई से पहले नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार की ओर से भेजे गये फॉरमेट को भर भेजने की तैयारी में हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किये गये आवश्यक 13 बिंदुओं पर निगम फिलहाल काम कर रहा है. आधा से अधिक बिंदुओं पर निगम का काम पूरा हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनवाना है. शहर की साफ-सफाई बेहतर करना है जो चल रहा है. शौचालय निर्माण की कवायद शुरू है. शहर के 49 वार्ड से आवेदन लिया गया है. अबतक एक हजार के आसपास आवेदन आ चुके हैं. इसके अलावा शहर में संचालित विकास योजनाओं का ऑन लाइन करना है. यह काम पहले से ही चालू है. ऑन-लाइन शिकायतों का निबटारा कर निगम का जो इनकम स्रोत है, उसे बढ़ाते हुए दो सालों के वार्षिक बजट को निगम के वेबसाइट पर अपलोड करना है. इसे पूरा किया जा रहा है. प्रत्येक घर में पानी सप्लाइ का कनेक्शन देना है. इसके लिए राज्य सरकार से 98 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं. आचार संहिता के बाद निगम इस पर काम शुरू कर देगा. नागरिक सुविधाओं से जुड़े कुछ प्वाइंट हैं जिनको भी ठीक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें