फोटो- प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक – कहा, आचार संहिता समाप्त होने के बाद युद्ध स्तर से प्रारंभ निर्माण कार्य – निर्माण नहीं होने पर अभियंता नैतिक आधार पर नहीं ले वेतन – प्रमंडल में 500 योजनाओं पर होगा कामउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विधान परिषद चुनाव के बाद विकास योजनाओं पर तेजी से काम होगा. विशेष रुप से मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनाओं के कार्य को युद्ध स्तर पर होगा. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने सभी निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये है. आयुक्त ने स्पष्ट रुप से अभियंताओं को कहा कि अगर निर्धारित अवधि में काम प्रारंभ नहीं हुआ तो आप ही तय करें कि नैतिकता के तौर पर आप वेतन नहीं लेंगे. बताया गया कि प्रमंडल में 500 से 600 योजनाएं लंबित हैं.विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बताया गया कि अगस्त महीने तक काम प्रारंभ नहीं होने पर फिर आचार संहिता का मामला आ जायेगा. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तहत विधायकों को फंड उपलब्ध होने की बात कही गयी. इधर योजनाओं की जिला वार हुई समीक्षा में सबसे खराब स्थिति बगहा, सीतामढ़ी, हाजीपुर की थी. इनको सुधार के लिए कड़ी हिदायत दी गयी है. विकास योजनाओं के कार्यन्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मोतिहारी, शिवहर जिला के कार्य को सराहा गया. आयुक्त निर्माण कार्य के लिए डेढ़ महीने का समय सीमा तय करते हुए अभियंताओं व योजना के अधिकारी को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिया. बैठक में सभी विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता के अलावा सभी जिले के जिला योजना पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुख्य मंत्री क्षेत्रीय विकास योजना पर तेजी से होगा काम
फोटो- प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक – कहा, आचार संहिता समाप्त होने के बाद युद्ध स्तर से प्रारंभ निर्माण कार्य – निर्माण नहीं होने पर अभियंता नैतिक आधार पर नहीं ले वेतन – प्रमंडल में 500 योजनाओं पर होगा कामउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विधान परिषद चुनाव के बाद विकास योजनाओं पर तेजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement