मुजफ्फरपुर: बीआर बिहार विवि थानाध्यक्ष राम बालक यादव की बाइक में बुधवार की देर शाम बोचहां में एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. उनका सिर फट गया व पैर में भी काफी चोटें आयी. वे मौके पर ही बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एसकेएमसीएच लाया गया. वहां उनके सिर में अठारह टांके लगाये गये.
घटना की सूचना पाकर एसएसपी सौरभ कुमार, नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद सहित कई थानाप्रभारी व दारोगा उन्हें देखने एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां उन लोगों ने उनका जायजा लिया व चिकित्सकों से बातचीत की. देर रात हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. उन्हें पटना के मां तारा अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उनके सिर से काफी मात्र में खून भी बह चुका है. देर रात तक उन्हें होश नहीं आया था.
रामबालक यादव दो दिन पूर्व छुट्टी लेकर दरभंगा के बहेड़ा स्थित अपने घर गये हुए थे. बुधवार की शाम बाइक से मुजफ्फरपुर वापस लौट रहे थे. बोचहां थाना क्षेत्र के कन्हरा लाइन होटल के समीप एक ट्रक ने पीछे से उनके बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.