मुजफ्फरपुर: जिन पूजा समिति के पास पूजा करने का लाइसेंस नहीं है उन्हें इस बार विसजर्न नहीं करने दिया जायेगा. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने इस संबंध में हाल ही में आदेश जारी किया है. मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने शहरी क्षेत्र करीब 20 से अधिक से पूजा समितियों के लाइसेंस की जांच की.
जिसमें 13 पूजा समितियों के पास लाइसेंस नहीं था. इसमें अखाड़घाट कृष्णा होंडा के निकट पूजा समिति, अखाड़ाघाट बांध पर स्थित पूजा समिति, सिकंदरपुर चौक, पुरानी गुदरी आदि शामिल है. इन सभी को निर्देश दिया गया कि वह शीघ्र अपना लाइसेंस निर्गत करवा लें. साथ ही समिति के अध्यक्ष को कहा गया कि पंडाल निर्माण में ध्यान रखे की इससे आवागमन बाधित ना हो.
साथ ही बिजली के तार से पंडाल सटा ना हो. इन सभी को एक फॉरमेट दिया गया जिसमें बताया गया कि उन्हें आग बचाव के लिए क्या व्यवस्था करनी है, पंडाल के आस-पास सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए, लाउंड स्पीकर कितने बजे तक बजाना है, ज्यादा शोर नहीं होना चाहिए. साथ ही कहा गया कि पूजा से पूर्व पंडाल के लिए बिजली कनेक्शन लें.