मुजफ्फरपुर: लंबित मानदेय के लिए महादलित टोला स्वयं सेवक संघर्ष करेंगे. इसके लिए संगठन के लोगों ने कमेटी बनायी है. कमेटी गठन के लिए नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में बुधवार को बैठक की.
दीपावली से पहले टोला स्वयं सेवकों को मानदेय भुगतान नहीं होने पर जिला प्रशासन के समक्ष आंदोलन की चेतावनी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के मुख्य संरक्षक देवन रजक ने की. कमेटी में विनोद रजक को जिलाध्यक्ष, शिवजी राम को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार को जिला उपाध्यक्ष, अनिल कुमार चौधरी को जिला सचिव, रवि कुमार को सचिव, शशि कुमार रजक को कोषाध्यक्ष, धनेश्वर रजक को जिला सह कोषाध्यक्ष, अवधेश कुमार चौधरी को जिला संगठन सचिव बनाया गया है.
अनिल कुमार बैठा, सुनीता कुमारी, निर्मला देवी, मधुमाला कुमारी, अनीता कुमारी, शीला कुमारी, नीलम कुमारी, धीरेंद्र कुमार सदा, कमल किशोर बैठा, राजेश कुमार चौधरी को संगठन में शामिल किया गया है. मौके पर 350 टोले स्वयं सेवकों ने भाग लिया.