दो-दो हजार रुपये मिलेगा नकद इनाम जान जोखिम में डाल की नाले की सफाई जलजमाव की समस्या से मिलेगी राहत संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के रेलवे ट्रैक के नीचे कटही पुल स्थित नाला की सफाई करने वाले पांच सफाईकर्मियों को निगम ने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने उन पांचों कर्मचारियों को दो-दो हजार नगद राशि देने की बात कही है. इस नाले की सफाई करने में पहली बार निगम ने सफलता पायी है. नाले की सफाई हो जाने से शहर में जलजमाव की समस्या से कुछ राहत मिलेगी. बता दें कि उक्त नाले की सफाई को लेकर निगम व रेलवे के बीच कई बार विवाद भी उत्पन्न हुआ था. दोनों विभाग एक-दूसरे पर इसकी सफाई की जिम्मेदारी थोप रहे थे. इसमें कई बार जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा था. साथ ही दोनों विभागों ने मिल कर कई बार नाले की सफाई करवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. नाले की सफाई में सुपर शॉकर मशीन को भी लगाया गया, फिर भी सफाई पूरी नहीं हुई. उसके बाद सफाईकर्मी मोहम्मद असलम, रामू मल्लिक, देवा, मुकेश मल्लिक और सूरज राम ने सफाई का बीड़ा उठाया. उन लोगों ने नाले के अंदर घुस कर नाले की सफाई की.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच सफाईकर्मियों को पुरस्कृत करेगा निगम
दो-दो हजार रुपये मिलेगा नकद इनाम जान जोखिम में डाल की नाले की सफाई जलजमाव की समस्या से मिलेगी राहत संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के रेलवे ट्रैक के नीचे कटही पुल स्थित नाला की सफाई करने वाले पांच सफाईकर्मियों को निगम ने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने उन पांचों कर्मचारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement