मुजफ्फरपुर: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण मोतीपुर पीएचसी प्रभारी व सभी कर्मियों का तबादला किया जायेगा. साथ ही बेहतर कार्य नहीं करने के कारण बोचहां प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. डीएम अनुपम कुमार ने यह निर्देश सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिये.
उन्होंने मोतीपुर पीएचसी की कार्य प्रणाली को लेकर काफी नाराजगी जतायी. पीएचसी की रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने व स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पूरा नहीं किये जाने के यह निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शिथिलता पर बोचहां प्रभारी व अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि दशहरा के बाद फिर समीक्षा बैठक होगी, जिसमें अन्य पीएचसी की प्रगति रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जायेगा. उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारियों को कार्यक्रमों को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित पीएचसी प्रभारी मौजूद थे.