36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी नहीं बरसेंगे बादल

मुजफ्फरपुर. देर से पहुंचे मॉनसून से लोगों को गरमी से राहत तो मिली है लेकिन फिलहाल आसमान में दिख रहे बादल के बरसने की संभावना नहीं है, उत्तर बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर हो गया है. मॉनसून के बादल छाये हैं. बादल भी है तो इनमें पानी नहीं है. इस कारण बारिश नहीं हो रही […]

मुजफ्फरपुर. देर से पहुंचे मॉनसून से लोगों को गरमी से राहत तो मिली है लेकिन फिलहाल आसमान में दिख रहे बादल के बरसने की संभावना नहीं है, उत्तर बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर हो गया है. मॉनसून के बादल छाये हैं. बादल भी है तो इनमें पानी नहीं है. इस कारण बारिश नहीं हो रही है. झमाझम बारिश के सीजन में बूंदाबांदी भी नहीं हो रही है.

आगे भी समान रू प से बारिश की संभावना कम दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है.

राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मंगलवार से उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मॉनसून के हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. इस अवधि में उत्तर व मध्य बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. एक-दो स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. आगे भी तापमान में गिरावट की संभावना नहीं बन रही है. छह से दस किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान तीस डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें