आगे भी समान रू प से बारिश की संभावना कम दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मंगलवार से उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मॉनसून के हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. इस अवधि में उत्तर व मध्य बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. एक-दो स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. आगे भी तापमान में गिरावट की संभावना नहीं बन रही है. छह से दस किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान तीस डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.