सभी चयनित स्कूलों को उत्क्रमित कर, हाइस्कूल के दर्जा के लिए रिपोर्ट पटना भेजी जायेगी. विभागीय स्तर पर अंतिम मुहर लगने के बाद उक्त स्कूलों में कक्षा-9वीं व 10वीं की पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
Advertisement
जिले में बनेंगे 181 हाइस्कूल
मुजफ्फरपुर: हाइस्कूल में पढ़ने के लिए छात्र-छात्रओं को अब कई किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में हाइस्कूल खोलने की योजना पर लगभग काम पूरा हो गया है. विभाग की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में 181 मध्य विद्यालय व उ.म.वि. का प्रस्ताव तैयार […]
मुजफ्फरपुर: हाइस्कूल में पढ़ने के लिए छात्र-छात्रओं को अब कई किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में हाइस्कूल खोलने की योजना पर लगभग काम पूरा हो गया है. विभाग की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में 181 मध्य विद्यालय व उ.म.वि. का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
विभाग को भेजने के लिए अंतिम रूप से रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट में पंचायत का नाम, विद्यालय के नाम के साथ आसपास एससी-एसटी की जनसंख्या व भूमि का रकवा लिया गया है. इसके साथ 30 सितंबर 2014 तक विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या भी मांगी गयी थी. विभागीय जानकारी के अनुसार पहले 177 स्कूल की सूची तैयार की गयी थी. बाद में संशोधन कर चार स्कूल को और बढ़ाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement