Advertisement
रिटायर्ड जवान के घर में दस लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां सरोवर नगर निवासी रामनाथ सिंह के घर का चोरों ने रविवार रात ताला तोड़ कर दो लाख नगदी समेत दस लाख रुपये की संपत्ति उड़ा दिया. इस बाबत गृह स्वामी के भाई उमा शंकर सिंह ने अहियापुर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करायी है. इधर, पुलिस मामले […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां सरोवर नगर निवासी रामनाथ सिंह के घर का चोरों ने रविवार रात ताला तोड़ कर दो लाख नगदी समेत दस लाख रुपये की संपत्ति उड़ा दिया. इस बाबत गृह स्वामी के भाई उमा शंकर सिंह ने अहियापुर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करायी है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी हो कि राम नाथ सिंह सीआपीएफ से रिटायर्ड हैं. वह फिलहाल दिल्ली में एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं. वे रविवार को दिल्ली वापस लौट गये. इधर, उनका पूरा परिवार औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा गांव में रहता है. सरोवर नगर स्थित मकान में लंबे समय से ताला बंद था. इसी का फायदा उठा कर चोरों ने मेन गेट का ताला काट कर घटना को अंजाम दिया है. इधर, रामनाथ सिंह की बेटी बबली ने बताया कि चोरों ने घर से एक होंडा बाइक, एलजी टीवी, गोदरेज, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कुलर, गहना व दो लाख रुपये नगद उड़ा दिया है. बबली ने बताया कि वे लोग गांव में ही रहते हैं. सोमवार सुबह एक पड़ोसी ने फोन कर मामले की जानकारी दी. कहा कि आपके घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद बबली के चाचा उमा शंकर सिंह सरोवर नगर पहुंचे व अहियापुर थाना को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की व आस पड़ोस से इस बाबत गहन पूछताछ की.
स्थानीय गिरोह का हो सकता है हाथ
पुलिस को आशंका है कि मामले में किसी स्थानीय गिरोह का हाथ है. उनके अनुसार, घर में काफी दिनों से ताला बंद था. बीच में कुछ दिन के लिए खुला था. फिर रविवार से बंद हो गया. इसे यह साफ होता है कि घर की निगरानी चोर कर रहे थे. जैसे ही घर में रविवार को ताला बंद हुआ. चोरों ने योजना बना कर रात में घटना को अंजाम दे दिया. इधर, पुलिस मामले को लेकर एक विशेष टीम बना कर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. लेकिन, पुलिस को मामले में कोई सुराग नहीं लग सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement