मुजफ्फरपुर: कार्यकर्ताओं का दर्द मैं समझ रहा हूं. मुख्यमंत्री को आपके भावना से अवगत कराऊंगा, लेकिन पार्टी के साथियों को भी समझना होगा कि 15 वर्ष के जंगल राज के बाद सूबे को विकास की पटरी पर लाने के लिए किस तरह मशक्कत करना पड़ा है. आने वाला लोकसभा चुनाव भी हमलोगों के लिए चुनौती है. इस हालात में कार्यकर्ताओं को संयम के साथ एकजुट रहने की आवश्यकता है. यह बातें रविवार को लंगट सिंह महाविद्यालय के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेतृत्व की ओर से जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्य वक्ता सांसद डॉ रंजन यादव ने कही.
15 साल के लालू-राबड़ी शासन की याद दिलाते हुए डॉ रंजन ने कहा कि 2005 तक सूबे की जो स्थिति थी, इससे सभी लोग अवगत हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूर दृष्टि व पक्के इरादे से इसे पटरी पर लाने का काम किया है.
अब और होगा विकास
जमुई के सांसद भूदेव चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद विगत सात वर्ष में सूबे का सबसे अधिक विकास हुआ है. विशेष राज्य के दर्जा मिलने से विकास की गति और बढ़ेगी. सांसद अनिल सहनी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को बांटने वाले को पीएम का उम्मीदवार घोषित कर पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया हैं. एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के उपेक्षा की बात पर मुखर होते हुए कहा कि यह सच है कि शुरू से ही पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है. कुछ खास लोगों को ही सम्मान देने काम किया गया है. पार्टी के बुजुर्ग कार्यकर्ता हरिनारायण सिंह को एमएलसी बनाने की वकालत करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि इससे मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं को महसूस होगा कि कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ता का पार्टी में सम्मान हैं.
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सह जदयू नेता निशिंद्र किंजल्क ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में सपना है कि उनका राज्य भी अन्य विकसित राज्य की तरह सुविधा संपन्न बने. यहां के नौजवान व किसान की पहचान बने. इस दिशा में मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं. पूर्व एमएलसी गणोश भारती ने कहा कि कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर पीड़ा है कि आज उनकी बात सूबे के मुखिया तक पहुंचाने वाला कोई नहीं है. पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने समता पार्टी से लेकर अब तक की सफर की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी एकजुट है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने किया. सम्मेलन को संबोधित करने वालों में सकरा विधायक सुरेश चंचल, मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा, विधायक रूदल राय, पूर्व मंत्री शीतल राम, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, हरिनरायण सिंह, महानगर अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद पप्पू, विभात कुमार, सुबोध कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, नरेद्र पटेल , प्रो संगीता, जानकी श्री वास्तव, इसराइल मंसूरी, पंकज किशोर पप्पू, इरफान दिलकश, इरसाद हुसैन गुड्ड, गणोश पटेल,गोविंद कनोडिया, सौरभ कुमार ,निरंजन राय, रवि चौधरी, युवा नेता प्रियरंजन , प्रो संगीता शामिल थे.