मोतिहारी. स्टेशन-चानपुल रोड स्थित शांतिपुरी मुहल्ला में पुराने देसी शराब डिपो का ताला तोड़ चोरी करते दो किशोर पकड़े गये़ शराब डिपो के गार्ड ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया़ घटना शुक्रवार देर रात की है़ गिरफ्तार दोनों किशोर शहनवाज व लड्डू जानपुल बाजार समिति चौक के रहने वाले हैं़ शराब डिपो के गार्ड ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार बच्चे शुक्रवार की रात शराब डिपो का ताला तोड़ पुराना लोहे का समान चुरा रहे थे़ इस बीच गार्ड की नींद खुली, उसने खदेड़ कर दो बच्चे को चोरी के लोहे के साथ पकड़ लिया, जबकि दो बच्चे फरार हो गये़निबंधन कार्यालय से अधिकारी के मुहर की चोरीमोतिहारी. जिला अवर निबंधन कार्यालय से अधिकारी की मुहर चोरी कर ली गयी. इस संबंध में जिला अवर निबंधक सुशील कुमार सुमन ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ उन्होंने बताया कि कार्यालय से पहली बार मुहर चोरी हुई. मुहर की खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिला़ दूसरा मुहर बनवाया गया, उसे भी किसी ने चुरा लिया़ उन्होंने बताया है कि जिस जगह मुहर रखा गया था, वहां बहुत सा मुहर था, लेकिन सिर्फ मेरे ही मुहर गायब हंै़ उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि मुहर का गलत उपयोग करने के लिए चुराया गया है़ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है़
BREAKING NEWS
Advertisement
पुरानी शराब डिपो का ताला तोड़ लोहा चुराते दो धराये
मोतिहारी. स्टेशन-चानपुल रोड स्थित शांतिपुरी मुहल्ला में पुराने देसी शराब डिपो का ताला तोड़ चोरी करते दो किशोर पकड़े गये़ शराब डिपो के गार्ड ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया़ घटना शुक्रवार देर रात की है़ गिरफ्तार दोनों किशोर शहनवाज व लड्डू जानपुल बाजार समिति चौक के रहने वाले हैं़ शराब डिपो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement