22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पक्की सराय चौक पर पानी के लिए प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर. पक्की सराय चौक पर पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की ओर से लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार ने निर्माण के क्रम में घरों में जाने वाले पाइप लाइन को तोड़ दिया है. इससे घरों में पानी […]

मुजफ्फरपुर. पक्की सराय चौक पर पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की ओर से लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार ने निर्माण के क्रम में घरों में जाने वाले पाइप लाइन को तोड़ दिया है. इससे घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैयर ने कहा कि पाइप लाइन टूट जाने से वार्ड नं. 42 की जनता पानी के लिए तरस रही है. ठेकेदार कहते हैं कि बनाने की जिम्मेवारी मेरी नहीं है. वहीं नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि ठेकेदार ने तोड़ा है, वही बनायेगा. हमलोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. रमजान में पानी की किल्लत से काफी समस्या हो रही है. प्रदर्शन में मो महबूब नैयर, मो जुल्फेकार, मो अमजद, मो अबदाल, अहमद मालिक, शाबिर, मो नईम, मिस्वाह अरफात सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें