28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से रद रहेगी एक दर्जन ट्रेनें

मुजफ्फरपुर: गोरखपुर जंकशन पर यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के कारण नन-इंटरलॉकिंग के लिए एक दर्जन गाड़ियां सितंबर व अक्तूबर माह में विभिन्न तिथियों को रद रहेगी. यहीं नहीं, कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किये गये है. वही कई ट्रेनों का आंशिक समापन विभिन्न स्टेशन पर किया गया है. 27 सितंबर, 30 सितंबर, 2 व […]

मुजफ्फरपुर: गोरखपुर जंकशन पर यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के कारण नन-इंटरलॉकिंग के लिए एक दर्जन गाड़ियां सितंबर व अक्तूबर माह में विभिन्न तिथियों को रद रहेगी. यहीं नहीं, कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किये गये है. वही कई ट्रेनों का आंशिक समापन विभिन्न स्टेशन पर किया गया है. 27 सितंबर, 30 सितंबर, 2 व 4 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12537 मंडुआडीह एक्सप्रेस व वापसी में 12538 को रद कर दिया गया है.

30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक रक्सौल से खुलने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 29 सितंबर से 5 अक्तूबर तक दिल्ली से खुलने वाली 15274, 2 से 5 अक्तूबर तक 15211 जननायक एक्सप्रेस, 2 से 5 अक्तूबर तक 15212, 3 व 6 अक्तूबर को 15279 पुरबिया एक्सप्रेस, 4 व 7 अक्तूबर को 15280, 2 अक्तूबर को अमृतसर से खुलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, 4 को 14603, 5 को 19601 अजमेर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस व 7 अक्तूबर को 19602 को रद कर दिया गया है.

पांच ट्रेनों का आंशिक समापन : 27 सितंबर व 4 अक्तूबर को 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस का समापन सीवान में किया जायेगा. 28 सितंबर व 5 अक्तूबर को गोरखपुर से खुलने वाली 13508 सीवान से प्रस्थान करेगी. 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक 15027 मौर्य एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में किया जायेगा. 2 से 7 अक्तूबर तक 15028 मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन छपरा से ही किया जायेगा. 1 अक्तूबर को 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का भटनी में आंशिक समापन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें