22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल का एइएस वार्ड खाली

– बच्चों पर एइएस का कहर थमा, कुल 33 मरीज आये- एसकेएमसीएच में गंभीर 13 मरीजों की हो गयी मौतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबच्चों पर कहर बनकर टूटने वाली बीमारी एइएस इस बार लगभग एक महीना पहले ही थम गया. सोमवार को एसकेएमसीएच का एइएस वार्ड खाली हो गया. जो मरीज इलाजरत थे, स्वस्थ हो जाने पर उन्हें […]

– बच्चों पर एइएस का कहर थमा, कुल 33 मरीज आये- एसकेएमसीएच में गंभीर 13 मरीजों की हो गयी मौतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबच्चों पर कहर बनकर टूटने वाली बीमारी एइएस इस बार लगभग एक महीना पहले ही थम गया. सोमवार को एसकेएमसीएच का एइएस वार्ड खाली हो गया. जो मरीज इलाजरत थे, स्वस्थ हो जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. रविवार की शाम भरती एक मरीज को मेनिनजाइटिस के शक पर उसे एइएस वार्ड में भरती कर रखा गया है. वह पारू थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी महेश साह का डेढ़ वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार है. उसकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. बताया जाता है कि पिछले दो-तीन वर्षों से अप्रैल से 15 जुलाई तक बड़ी संख्या में एइएस पीडि़त मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहता था. वर्ष 2014 में जुलाई के प्रथम सप्ताह तक करीब 350 मरीज भरती किये गये थे. इनमें से 106 की मौत हो गयी थी, जबकि 212 का सफलतापूर्वक इलाज किया गया. इस वर्ष 22 जून तक कुल 33 मरीज भरती हुए. इनमें 13 की मौत हो गयी और 20 स्वस्थ होकर घर चले गये. फिलहाल एक भी मरीज वार्ड में भरती नहीं है. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ ब्रजमोहन बताते हैं कि इस बार मौसम ने साथ दिया है. लोगों में जागरूकता आयी है. पहले जागरूकता बहुत कम थी. बुखार होने पर एक-एक सप्ताह तक लोग इधर-उधर से दवा लाकर मरीजों को देते थे. स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल लाते थे. इस बार बुखार लगने के तुरंत बाद लोग मरीज को लेकर सीधे अस्पताल आये. इसमें विलंब होने पर कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर हुई जिन्हें नहीं बचाया जा सका. फिलहाल एइएस का एक भी मरीज भरती नहीं है, लेकिन और मरीज आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें