मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी निवासी आरती कुमारी ने नगर थाने में बुधवार को एटीएम से 23 हजार रुपये अवैध निकासी की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, आरती 22 सितंबर की सुबह वह सिकंदरपुर में चल रहे सत्संग सुनने आयी थी.
सुबह 8.25 बजे वह अपने फौजी भाई अरविंद कुमार के एटीएम कार्ड से सरैयागंज स्थित एसबीआइ एटीएम में पैसे निकालने पहुंची. दो हजार की निकासी कर वह सत्संग सुनने चली गयी. इसी बीच उसके मोबाइल पर अरविंद ने फोन किया गया कि तुमने कितने रुपये की निकासी की है. उसके दो हजार बताने पर अरविंद ने कहा कि मोबाइल पर 23 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया है. आरती का कहना था कि एटीएम रूम में एक युवक खड़ा था. उसने ही पैसे की निकासी की है.
इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है. आइओ उमाशंकर राय ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए बैंक से संपर्क किया है. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद का कहना है कि फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है.