डीएम के निर्देश के बाद भी जिले में नहीं हुई जांचखाद्य सुरक्षा आयुक्त ने मांगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमैगी बिक्री पर प्रतिबंध की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक जिले में दुकानों की जांच नहीं करायी गयी है. जबकि डीएम ने तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग को टीम गठित कर शहर के दुकानों में छापेमारी का निर्देश दिया था. लेकिन अबतक इसके लिए टीम भी गठित नहीं की गयी है. दुकानों की जांच नहीं होने से मैगी की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा है. शहर के मुख्य व्यावसायिक स्थलों पर तो इसकी बिक्री नहीं हो रही है, लेकिन अभी भी कई दुकानों में मैगी का स्टॉक है. दुकानदारों ने उसे वितरक को वापस नहीं किया है. जानकारी हो कि फूड सुरक्षा आयुक्त ने डीएम को पत्र भेज कर जिले में मैगी बिक्री नहीं हो, यह सुनिश्चित करने की मांग की थी. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था.फूड इंस्पेक्टर को यह निर्देश दिया गया है कि वे शहर की दुकानों की जांच करे. उन्होंने अभी जांच कर रिपोर्ट नहीं सौंपी है. शुक्रवार को इस बाबत उनसे पूछा जायेगा.डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सर्जन मैगी की बिक्री मार्केट में नहीं हो रही है. वितरकों ने बाजार से मैगी का उठाव कर लिया है. इसलिए जांच की जरूरत नहीं है.राजेश कुमार, फूड इंस्पेक्टर
Advertisement
मैगी की बिक्री की जांच के लिए नहीं बना छापेमारी दस्ता
डीएम के निर्देश के बाद भी जिले में नहीं हुई जांचखाद्य सुरक्षा आयुक्त ने मांगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमैगी बिक्री पर प्रतिबंध की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक जिले में दुकानों की जांच नहीं करायी गयी है. जबकि डीएम ने तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग को टीम गठित कर शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement