– सीओ की सुस्ती के कारण नौ प्रखंड वंचित – पीएचइडी ने करीब 1.40 करोड़ खर्च कर की जलापूर्ति की व्यवस्था – एससी/एसटी बस्तियों में पानी की किल्लत होगी दूर संवाददाता, मुजफ्फरपुरभीषण गरमी में ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पीएचइडी ने सात प्रखंडों में मिनी सोलर जलापूर्ति पंप लगाया है. हालांकि, मिनी सोलर जलापूर्ति पंप जिले के 16 प्रखंडों में लगाया जाना था, लेकिन अंचलाधिकारी की ओर से जगह चयनित करने में सुस्ती बरती गयी. समय पर जगह का चयन कर नहीं भेजा गया. इस कारण नौ प्रखंडों में मिली सोलर जलापूर्ति पंप को नहीं लगाया जा सका है. जिले के मात्र सात प्रखंड में ही जलापूर्ति पंप लगाया गया है. पीएचइडी के अधिकारियों के मुताबिक सरैया के वासुदेवा पंचायत, मीनापुर, मुशहरी के माधोपुर, बंदरा के पीयर, औराई के धरहरवा, बोचहां के पटियासा व साहेबगंज के पहाड़पुर में पंप की स्थापना की गयी है. इन सातों प्रखंड में सोलर जलापूर्ति पंप लगा आसपास के मलिन बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने में करीब 1.40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सात मिनी सोलर पंप से ग्रामीण इलाके में होगी जलापूर्ति … पानी निगम पैकेजिंग में रमजान
– सीओ की सुस्ती के कारण नौ प्रखंड वंचित – पीएचइडी ने करीब 1.40 करोड़ खर्च कर की जलापूर्ति की व्यवस्था – एससी/एसटी बस्तियों में पानी की किल्लत होगी दूर संवाददाता, मुजफ्फरपुरभीषण गरमी में ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पीएचइडी ने सात प्रखंडों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement