फोटो :: दीपक फोल्डर में वार्ड संघ नाम से- परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ ने की संकल्प सभा संवाददाता, मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के संघर्ष का ही नतीजा है कि वार्ड सदस्यों की वेतनवृद्धि और पांच लाख के बीमा का लाभ मिला. जनप्रतिनिधियों के अधिकार की लड़ाई के लिए हम लगातार पिछले चार साल से संघर्ष करते आ रहे हैं. यदि होने वाले विधान पार्षद चुनाव में जनप्रतिनिधियों ने मौका दिया तो सड़क का संघर्ष सदन तक पहुंचेगा, तब कुछ और बात होगी. ये बातें संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कही. वे गुरुवार को बीआरए बिहार विवि के हिंदी पीजी विभाग परिसर में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. पूर्व विधान पार्षद प्रत्याशी प्रणय कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में 12 वर्षों से प्रतिनिधियों को धोखा देने वाले को मतदाता सबक सिखायेंगे. इसका अंदाजा 16 जून को होने वाले नामांकन में लग जायेगा, जब सभी प्रखंडों से पांच हजार से अधिक प्रतिनिधियों की भीड़ जुटेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है. शिक्षक संघ के जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी लखनलाल निषाद, चंदन कुमार चौधरी, विनय बैठा, देवनारायण ठाकुर, कुमार गौरव, संजय सिंह, आशुतोष कुमार, गजेंद्र पासवान, राजीव कुमार, मदन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियंका कुमारी, कामेश्वर कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, जीतन सहनी आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता दिनेश कुमार सिंह व संचालन कृष्णनंदन कुमार मुकुंद ने किया. अंत में नामांकन की तैयारी को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
संघर्ष का ही नतीजा है वार्ड सदस्यों का बीमा
फोटो :: दीपक फोल्डर में वार्ड संघ नाम से- परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ ने की संकल्प सभा संवाददाता, मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के संघर्ष का ही नतीजा है कि वार्ड सदस्यों की वेतनवृद्धि और पांच लाख के बीमा का लाभ मिला. जनप्रतिनिधियों के अधिकार की लड़ाई के लिए हम लगातार पिछले चार साल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement