उसकी गिरफ्तारी पर जेल में बंद रोहित बौखला गया था. सूत्र बताते है कि उस समय भी वह जेल से अपने साथियों को मोबाइल पर जगह-जगह सड़क जाम करने को कह रहा था. इस बात की सूचना मुजफ्फरपुर पुलिस को मिल गयी थी. सूचना मिलने ही कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर रोहित के प्लान को विफल कर दिया गया था. उस समय भी एसएसपी ने वैशाली एसपी व जेल प्रशासन को रोहित के मोबाइल इस्तेमाल की सूचना दी थी. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
Advertisement
भारती की गिरफ्तारी पर रोहित ने रची थी साजिश
मुजफ्फरपुर: हाजीपुर जेल में बंद नक्सली रोहित सहनी ने मोतीपुर में भी निर्माण कंपनी के कैंप पर हमले की साजिश रची थी. देवरिया में चार साथियों के साथ मार्च 2014 में पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद रोहित को ट्रायल के लिए हाजीपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. 16 दिसंबर को उसकी पत्नी भारती […]
मुजफ्फरपुर: हाजीपुर जेल में बंद नक्सली रोहित सहनी ने मोतीपुर में भी निर्माण कंपनी के कैंप पर हमले की साजिश रची थी. देवरिया में चार साथियों के साथ मार्च 2014 में पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद रोहित को ट्रायल के लिए हाजीपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. 16 दिसंबर को उसकी पत्नी भारती भी पकड़ी गयी थी.
वसूल रहा है लेवी. व्यवसायियों व चिमनी मालिकों से रोहित लेवी की रकम वसूल रहा है. वह लगातार मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के कई नक्सलियों के संपर्क में है. बताया जाता है कि उसके विश्वास पात्र वैशाली जिले के पातेपुर इलाके के एक नक्सली के नाम पर लेवी की रकम बैंक में जमा होती है. पैसा जमा होने के बाद जमा की गयी रकम रोहित सहनी के पास जेल में पहुंच जाता है.
इस बात की किसी को भनक नहीं लगे, इसके लिए व्यवसायियों से पचास हजार से कम रकम की लेवी की वसूली जा रही है. वह वैशाली-मुजफ्फरपुर सब जोनल कमेटी का कमांडर रहा चुका है. उसे बबलू सहनी उर्फ गौतम जी के नाम से भी जाना जाता है. उसके पिता मुसाफिर सहनी उर्फ आलोक जी उर्फ आनंद जी भी जेल में है. उसे रांची से गिरफ्तार किया गया था. इंटर पास रोहित वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव का रहने वाला है. उस पर मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.
तीनों नक्सली गये जेल
कुढ़नी पुलिस ने गिरफ्तार तीनों नक्सलियों को मंगलवार की शाम जेल भेज दिया. सोमवार की सुबह पुलिस ने एसएसबी की मदद से केरमा से सकलदेव सहनी, आशीष सहनी व भोला सहनी को गिरफ्तार किया था. तीनों से खुद एसएसपी ने पूछताछ की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement