27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी के बीच शहर के लोगों को रुला रही लाइट

मुजफ्फरपुर: प्रचंड गरमी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी लोगों को रुला रही है. तीन दिन से गरमी का प्रचंड रूप दिख रहा है, तब से बिजली का भी हाल बेहाल है. बिजली रहती है, तो वोल्टेज की समस्या से लोग दो-चार होते हैं. गरमी जैसे बढ़ रही है, बिजली की हालत उतनी ही खराब हो […]

मुजफ्फरपुर: प्रचंड गरमी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी लोगों को रुला रही है. तीन दिन से गरमी का प्रचंड रूप दिख रहा है, तब से बिजली का भी हाल बेहाल है. बिजली रहती है, तो वोल्टेज की समस्या से लोग दो-चार होते हैं.
गरमी जैसे बढ़ रही है, बिजली की हालत उतनी ही खराब हो रही है. फिलहाल गरमी में बिजली की स्थिति सुधरेगी या नहीं, अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे हैं. फिलहाल मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड शहर में 20 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा करते नहीं थक रही है. बिजली की गुणवत्ता की बात हो तो एमआइटी व चंदवारा 33 केवी फीडर को छोड़ शहर के किसी भी फीडर से सही बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है. हालांकि, अधिक लोड होने से ग्रिड बिजली आपूर्ति कराने में हांफ रहा है. शहर में बिजली की हालत खबड़ा, भगवानपुर, भिखनपुरा, नया टोला, मोतीपुर, माड़ीपुर स्थित 33 केवी फीडर जुड़े इलाके में स्थिति काफी दयनीय है.
गरमी के कारण शहर के सभी फीडरों पर लोड बढ़ा हुआ है. लो वोल्टेज आने रहने पर बिजली का पंखा, फ्रीज व एसी चलना मुश्किल है. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली से बेहतर तो जेनेरेटर का लाइन है. जेनेरेटर के लाइन से पंखा कम से कम सही तरीके से हवा देता है. लेकिन, जैसे ही बिजली आती है, पंखा झूलने लगता है. अघोरिया बाजार के रमेश सिंह बताते हैं कि सही बिजली उपलब्ध कराने में कंपनी लोगों के मापदंड पर खड़ा नहीं उतरी है. नया टोला के रणवीर कुमार ने बताया कि कंपनी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था एकदम खराब है. हाइ वोल्टेज आने पर सभी बिजली उपकरण बंद करना पड़ता है. लो वोल्टेज होने पर चलना मुश्किल है.
इधर, कंपनी के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि गरमी में एकाएक लोड बढ़ा है. ग्रिड से कई फीडरों को एक साथ बिजली नहीं मिलती है. इस कारण परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें