– फोटो है. दीपक. 56- कांटी पानापुर ओपी के हरचंदा गांव की घटना- घरेलु विवाद को लेकर शाम को हुई थी दोनों भाइयों में विवाद- रात की अंधेरे में मो. अफरोज ने किया चाकू से हमलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरकांटी पानापुर ओपी के हरचंदा गांव में छोटा भाई मो. अफरोज ने बड़े भाई मो. फिरोज के जान मारने के पीछे इतना उतावला हो गया कि शुक्रवार को रात के अंधेरे में उसके आंख में मिरचा पाउडर डाल दिया. साथ ही चाकू से हमला कर दिया. उसके शोर करने से परिवार के लोग जुट गये व छोटा भाई रात के अंधेरे में वहां से फरार हो गया. मो. फिरोज की पत्नी अख्तरी खातून ने आनन-फानन में शुक्रवार देर रात उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.मो. फिरोज ने बताया कि वह पिकअप चालक है. वह स्टेशन से भाड़ा पर पिकअप चलाता है. शुक्रवार को स्टेशन से भाड़ा नहीं मिलने की वजह से वह शाम को अपने गांव लौट गया. शाम को उसे छोटे भाई मो. अफरोज से घरेलु विवाद को लेकर विवाद हो गया. लेकिन, मामला बीच-बचाव के बाद शाम हो गया. रात को जब मो. फिरोज चौक से घर पहुंचा तो आंगन में अंधेरा था. इसी बीच किसी ने मो. फिरोज के आंख में मिरचा पाउडर डाल दिया व चाकू से हमला कर दिया. इसे आंगन में शोर शराबा होने लगा. यह सुन फिरोज की पत्नी अख्तरी व बेटा मो. शाहनबाज पहुंचा. बीच बचाव में वो दोनों भी चोटिल हो गये. वहीं, ग्रामीणों के जुटने के बाद वह फरार हो गया. इधर, मो. फिरोज ने बताया कि उसका भाई गुजरात में रहता है. जब भी यहां आता है. उसके पत्नी व बेटा के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है. इसी को लेेकर शाम को विवाद हो गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
छोटे भाई ने बड़े भाई के आंख में मिरचा पाउडर डाल, किया जानलेवा हमला
– फोटो है. दीपक. 56- कांटी पानापुर ओपी के हरचंदा गांव की घटना- घरेलु विवाद को लेकर शाम को हुई थी दोनों भाइयों में विवाद- रात की अंधेरे में मो. अफरोज ने किया चाकू से हमलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरकांटी पानापुर ओपी के हरचंदा गांव में छोटा भाई मो. अफरोज ने बड़े भाई मो. फिरोज के जान मारने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement